ETV Bharat / state

student union elections : अब पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों से गुहार लगा रहे छात्र नेता, इनका खटखटाया दरवाजा

प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने अब पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे नेताओं का दरवाजा खटखटाया है. शनिवार को छात्रों ने मंत्री महेश जोशी, मंत्री खाचरियावास और पूर्व मंत्री हरीश चौधरी को ज्ञापन सौंपा है.

Demand for student union elections
छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 6:54 PM IST

जयपुर. प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने के बाद विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों का धरना शनिवार को भी जारी रहा. इसी क्रम में अब छात्रों ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों से गुहार लगाई है. शनिवार को छात्रों ने मंत्री महेश जोशी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और पूर्व मंत्री हरीश चौधरी के आवास पहुंचकर छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

ये नेता रह चुके हैं अध्यक्ष : प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर शनिवार को छात्र नेताओं ने उन नेताओं का दरवाजा खटखटाया जो राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अध्यक्ष रहे और वर्तमान सरकार में मंत्री या विधायक हैं. छात्र नेताओं का दल 1979-80 में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे पीएचईडी मंत्री महेश जोशी, 1992 93 में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में 1991-92 में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे पूर्व मंत्री हरीश चौधरी के आवास पर पहुंचे और छात्र संघ चुनाव कराए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें. छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने से कांग्रेस के रिपीटेशन की बात खत्म, बीजेपी का चेहरा भी आया सामने : सांसद हनुमान बेनीवाल

छात्र नेताओं ने अपना पक्ष रखा : छात्र नेताओं ने बताया कि अब पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों से गुहार अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत छात्र नेता अलग-अलग विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे नेताओं से मुलाकात करके उन्हें छात्र संघ चुनाव कराए जाने का ज्ञापन सौंप रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री के सामने छात्रों की समस्या उठाने की भी गुहार लगा रहे हैं. छात्र नेताओं ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार को छात्रसंघ चुनाव करवाने चाहिए, ताकि राजनीति की पहली पाठशाला से सीख लेकर युवाओं को मुख्यधारा की राजनीति में आगे बढ़ने का मौका मिले.

इसे लेकर पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से छात्रसंघ चुनाव को लेकर लिए गए फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी छात्र नेताओं की बात सीएम तक पहुंचाने और चुनाव कराए जाने को लेकर आश्वासन दिया है, हालांकि मंत्री महेश जोशी छात्रों के साथ ज्ञापन लेते हुए तस्वीर खिंचवाने से भी बचते नजर आए.

जयपुर. प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने के बाद विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों का धरना शनिवार को भी जारी रहा. इसी क्रम में अब छात्रों ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों से गुहार लगाई है. शनिवार को छात्रों ने मंत्री महेश जोशी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और पूर्व मंत्री हरीश चौधरी के आवास पहुंचकर छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

ये नेता रह चुके हैं अध्यक्ष : प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर शनिवार को छात्र नेताओं ने उन नेताओं का दरवाजा खटखटाया जो राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अध्यक्ष रहे और वर्तमान सरकार में मंत्री या विधायक हैं. छात्र नेताओं का दल 1979-80 में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे पीएचईडी मंत्री महेश जोशी, 1992 93 में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में 1991-92 में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे पूर्व मंत्री हरीश चौधरी के आवास पर पहुंचे और छात्र संघ चुनाव कराए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें. छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने से कांग्रेस के रिपीटेशन की बात खत्म, बीजेपी का चेहरा भी आया सामने : सांसद हनुमान बेनीवाल

छात्र नेताओं ने अपना पक्ष रखा : छात्र नेताओं ने बताया कि अब पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों से गुहार अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत छात्र नेता अलग-अलग विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे नेताओं से मुलाकात करके उन्हें छात्र संघ चुनाव कराए जाने का ज्ञापन सौंप रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री के सामने छात्रों की समस्या उठाने की भी गुहार लगा रहे हैं. छात्र नेताओं ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार को छात्रसंघ चुनाव करवाने चाहिए, ताकि राजनीति की पहली पाठशाला से सीख लेकर युवाओं को मुख्यधारा की राजनीति में आगे बढ़ने का मौका मिले.

इसे लेकर पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से छात्रसंघ चुनाव को लेकर लिए गए फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी छात्र नेताओं की बात सीएम तक पहुंचाने और चुनाव कराए जाने को लेकर आश्वासन दिया है, हालांकि मंत्री महेश जोशी छात्रों के साथ ज्ञापन लेते हुए तस्वीर खिंचवाने से भी बचते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.