चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में मंगलवार देर रात आईपीएल मैच पर लग रहे सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस दल पर बदामाशों ने पथराव कर दिया. इस दौरान 9 पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं. साथ ही पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी की सूचना मिली. इसपर पुलिस जाप्ते ने रींगस रोड पर अमूल्य स्थित एक मकान पर दबिश दी. जहां पर मकान में पुलिस के घुसते ही घर में बैठे आरोपियों और महिलाओं ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. देखते ही देखते पत्थरों की बारिश शुरू हो गई. ऐसे में पुलिसकर्मियों को अपना बचाव करना पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर सख्ती बरती. बावजूद इसके, पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया.
बता दें कि पुलिस आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टे के के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख की नकदी बरामद की. साथ ही पुलिस ने लाखों के हिसाब-किताब के साथ मोबाइल, एलईडी सहित सट्टे के उपकरण जब्त किए. पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर कई आरोपी मौके से फरार हो गए.
ये पढ़ें: जयपुर पुलिस अब काटेगी कैशलेस चालान...मिली 400 ई-पोस मशीनें
थानाधिकारी हेमराज सिंह ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है. राजकार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पथराव में एक पुलिस की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही पुलिसकर्मियों की दो प्राइवेट कारों को भी आरोपियों ने नुकसान पहुंचाया.