चाकसू (जयपुर). जैसे ही वाणिज्य कर विभाग की टीम शनिवार को चाकसू कस्बा पहुंची, तो पूरे बाजार में भय का माहौल हो गया. प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक सेल टैक्स विभाग टीम द्वारा एक तेल मील व्यापारी के टिगरिया रोड़ स्थित गोदाम सहित तीन अन्य ठिकानों पर जांच की कार्रवाई चल रही है.
बता दें कि तेल मील व्यापारी के गोदाम की शटर बन्द कर के कार्रवाई हो रही है. सेल टैक्स टीम की छापेमार कार्रवाई के डर से दुकानदार अपने-अपने बही खातों को संभालते नजर आए. वहीं अधिकांश दुकानदार कार्रवाई के डर से अपनी दुकाने बंद कर भाग खडे़ हुए.
यह भी पढ़ें- अजमेर की इस पशुशाला में अव्यवस्थाओं का अंबार, शेल्टर होने के बावजूद गंदगी में रखे जा रहे पशु
टीम के सदस्यों की माने तो सेल टैक्स ऑफिसर मुकेश कुमार के नेतृत्व में सभी की एक एक गोदाम और दस्तावेज की जांच कार्रवाई जारी है, सेल टैक्स टीम द्वारा व्यापारी के घर भी दबिश देने की जानकारी मिली है. साथ ही इस दौरान मीडिया को जानकारी और कवरेज को लेकर रोकने का प्रयास भी किया जा रहा है.