ETV Bharat / state

जयपुरः वाणिज्य कर विभाग की तेल मील व्यापारी के तीन ठिकानों पर कार्रवाई...दुकानदारों में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 6:58 PM IST

वाणिज्य कर विभाग की टीम शनिवार को चाकसू कस्बा पहुंची और एक तेल मील व्यापारी के टिगरिया रोड़ स्थित गोदाम सहित तीन अन्य ठिकानों पर जांच की कार्रवाई कर रही है. अधिकांश दुकानदार कार्रवाई के डर से अपनी दुकाने बंद कर भाग खडे़ हुए.

oil mile trader in chaksu , shopkeepers action

चाकसू (जयपुर). जैसे ही वाणिज्य कर विभाग की टीम शनिवार को चाकसू कस्बा पहुंची, तो पूरे बाजार में भय का माहौल हो गया. प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक सेल टैक्स विभाग टीम द्वारा एक तेल मील व्यापारी के टिगरिया रोड़ स्थित गोदाम सहित तीन अन्य ठिकानों पर जांच की कार्रवाई चल रही है.

चाकसू में दुकानदारों में हड़कंप

बता दें कि तेल मील व्यापारी के गोदाम की शटर बन्द कर के कार्रवाई हो रही है. सेल टैक्स टीम की छापेमार कार्रवाई के डर से दुकानदार अपने-अपने बही खातों को संभालते नजर आए. वहीं अधिकांश दुकानदार कार्रवाई के डर से अपनी दुकाने बंद कर भाग खडे़ हुए.

यह भी पढ़ें- अजमेर की इस पशुशाला में अव्यवस्थाओं का अंबार, शेल्टर होने के बावजूद गंदगी में रखे जा रहे पशु

टीम के सदस्यों की माने तो सेल टैक्स ऑफिसर मुकेश कुमार के नेतृत्व में सभी की एक एक गोदाम और दस्तावेज की जांच कार्रवाई जारी है, सेल टैक्स टीम द्वारा व्यापारी के घर भी दबिश देने की जानकारी मिली है. साथ ही इस दौरान मीडिया को जानकारी और कवरेज को लेकर रोकने का प्रयास भी किया जा रहा है.

चाकसू (जयपुर). जैसे ही वाणिज्य कर विभाग की टीम शनिवार को चाकसू कस्बा पहुंची, तो पूरे बाजार में भय का माहौल हो गया. प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक सेल टैक्स विभाग टीम द्वारा एक तेल मील व्यापारी के टिगरिया रोड़ स्थित गोदाम सहित तीन अन्य ठिकानों पर जांच की कार्रवाई चल रही है.

चाकसू में दुकानदारों में हड़कंप

बता दें कि तेल मील व्यापारी के गोदाम की शटर बन्द कर के कार्रवाई हो रही है. सेल टैक्स टीम की छापेमार कार्रवाई के डर से दुकानदार अपने-अपने बही खातों को संभालते नजर आए. वहीं अधिकांश दुकानदार कार्रवाई के डर से अपनी दुकाने बंद कर भाग खडे़ हुए.

यह भी पढ़ें- अजमेर की इस पशुशाला में अव्यवस्थाओं का अंबार, शेल्टर होने के बावजूद गंदगी में रखे जा रहे पशु

टीम के सदस्यों की माने तो सेल टैक्स ऑफिसर मुकेश कुमार के नेतृत्व में सभी की एक एक गोदाम और दस्तावेज की जांच कार्रवाई जारी है, सेल टैक्स टीम द्वारा व्यापारी के घर भी दबिश देने की जानकारी मिली है. साथ ही इस दौरान मीडिया को जानकारी और कवरेज को लेकर रोकने का प्रयास भी किया जा रहा है.

Intro:चाकसू (जयपुर). ज्योही शनिवार को वाणिज्य कर विभाग की टीम के चाकसू कस्बा पहुंचने की जानकारी मिली, तो पूरे बाजार में भय का माहौल हो गया है। सेल टैक्स टीम की छापेमार कार्रवाई के डर से दुकानदार अपने-अपने बही खातों को संभालते नजर आए। वहीं अधिकांश दुकानदार कार्रवाई के डर से अपनी दुकाने बंद कर भाग खडे हुए। Body:प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक सेल टैक्स विभाग टीम द्वारा एक तेल मील व्यापारी के टिगरिया रोड़ स्थित गोदाम सहित तीन अन्य ठिकानों पर जांच की कार्रवाई चल रही है। इसमें गोदाम के शटर बन्द कर कार्रवाई देखने को मिली। Conclusion:टीम के सदस्यों की माने तो सेल टैक्स ऑफिसर मुकेश कुमार के नेतृत्व में सभी की एक एक गोदाम एवं दस्तावेज की जांच अभी कार्रवाई जारी है, लेकिन इस दौरान मीडिया को जानकारी व कवरेज को लेकर रोकने का प्रयास भी किया गया। सेल टैक्स टीम द्वारा व्यापारी के घर भी दबिश देने की जानकारी मिली है।

-ईटीवी भारत के लिए मुकेश के सिर्रा चाकसू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.