ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह: 'परवाह करेंगे सुरक्षित रहेंगे' थीम पर लोगों को करेंगे जागरूक

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को जयपुर में परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने (Transport minister launched road safety week) किया. 'परवाह करेंगे सुरक्षित रहेंगे' थीम पर इस दौरान लोगों को जागरूक किया जाएगा.

State Transport minister launched road safety week in Jaipur, awareness programs to follow
सड़क सुरक्षा सप्ताह: 'परवाह करेंगे सुरक्षित रहेंगे' थीम पर लोगों को करेंगे जागरूक
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 5:01 PM IST

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

जयपुर. 'परवाह करेंगे सुरक्षित रहेंगे' थीम पर 11 से 17 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया (national road safety week from January 11 to 17) जाएगा. परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने बुधवार को ओटीएस सभागार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया. इसके तहत पूरे सप्ताह सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सड़क सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इस मौके पर बजट घोषणा 2022-23 के अनुपालना में राज्य सड़क सुरक्षा संस्थान का भी उद्घाटन किया गया.

परिवहन विभाग की ओर से यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मचारियों को ऑनलाइन चालान प्रक्रिया समेत अन्य नवाचारों का प्रेजेंटेशन दिया गया. कार्यक्रम में राजस्थानी कलाकारों ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि प्रदेश में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं.

पढ़ें: CM Gehlot took the meeting: सड़क हादसों में परिवारों का बिखरना अत्यंत दुखद , सड़क सुरक्षा नियमों की हो कड़ाई से पालना- मुख्यमंत्री

दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे. सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़कों पर ब्लैक होल्स को सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की मदद ली जा रही है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से बजट में की गई घोषणा समय पर पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है. परिवहन विभाग ने बजट घोषणाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने का प्रयास किया है.

पढ़ें: CM Gehlot wrote postcard to people: सड़क सुरक्षा के लिए पोस्टकार्ड पर संदेश लिखकर संकल्प लेने के लिए किया आह्रवान

ओला के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक दुर्घटना शाम को 6 से रात 9 बजे के बीच होती है. वर्ष 2022 में पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 14%, घायलों की संख्या में 19% और मृतकों की संख्या में 14% बढ़ोतरी हुई है. इन दुर्घटनाओं और मौतों को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, सड़क सुरक्षा पर निबंध वाद-विवाद समेत कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. पीडब्ल्यूडी विभाग के सहयोग से सड़क किनारे झाड़ियां और अवैध पार्किंग को हटाया जाएगा. मुख्य मार्गों से मिलने वाली छोटी सड़कों पर स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था की जाएगी. और अवैध कटों को बंद किया जाएगा.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

जयपुर. 'परवाह करेंगे सुरक्षित रहेंगे' थीम पर 11 से 17 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया (national road safety week from January 11 to 17) जाएगा. परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने बुधवार को ओटीएस सभागार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया. इसके तहत पूरे सप्ताह सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सड़क सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इस मौके पर बजट घोषणा 2022-23 के अनुपालना में राज्य सड़क सुरक्षा संस्थान का भी उद्घाटन किया गया.

परिवहन विभाग की ओर से यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मचारियों को ऑनलाइन चालान प्रक्रिया समेत अन्य नवाचारों का प्रेजेंटेशन दिया गया. कार्यक्रम में राजस्थानी कलाकारों ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि प्रदेश में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं.

पढ़ें: CM Gehlot took the meeting: सड़क हादसों में परिवारों का बिखरना अत्यंत दुखद , सड़क सुरक्षा नियमों की हो कड़ाई से पालना- मुख्यमंत्री

दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे. सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़कों पर ब्लैक होल्स को सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की मदद ली जा रही है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से बजट में की गई घोषणा समय पर पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है. परिवहन विभाग ने बजट घोषणाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने का प्रयास किया है.

पढ़ें: CM Gehlot wrote postcard to people: सड़क सुरक्षा के लिए पोस्टकार्ड पर संदेश लिखकर संकल्प लेने के लिए किया आह्रवान

ओला के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक दुर्घटना शाम को 6 से रात 9 बजे के बीच होती है. वर्ष 2022 में पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 14%, घायलों की संख्या में 19% और मृतकों की संख्या में 14% बढ़ोतरी हुई है. इन दुर्घटनाओं और मौतों को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, सड़क सुरक्षा पर निबंध वाद-विवाद समेत कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. पीडब्ल्यूडी विभाग के सहयोग से सड़क किनारे झाड़ियां और अवैध पार्किंग को हटाया जाएगा. मुख्य मार्गों से मिलने वाली छोटी सड़कों पर स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था की जाएगी. और अवैध कटों को बंद किया जाएगा.

Last Updated : Jan 11, 2023, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.