कोतपूतली (जयपुर). मोटर गैराज राज्यमंत्री और विधायक राजेंद्र सिंह यादव कोटपूतली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. चूरी गांव में भामाशाह डॉ. आर पी यादव के जन्मदिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके बाद सुबह करीब 11 बजे कोटपूतली कृषि मंडी परिसर में भी पौधारोपण किया गया.
मंडी परिसर में राज्यमंत्री ने मंडी व्यापारियों और किसानों के साथ बैठक भी की. कोटपूतली क्रय-विक्रय सहकारी समिति परिसर में जयपुर ग्रामीण केंद्रीय सहकारी बैंक की नव सृजित शाखा का उद्घाटन भी राज्यमंत्री ने किया.
इस मौके पर राज्यमंत्री यादव ने कहा कि गहलोत सरकार के सत्ता में आने के बाद कृषि और सहकारी क्षेत्र पर विशेष फोकस किया गया हैं. किसानों को जीरो परसेंट पर फसली ऋण देने के साथ ही ऋण माफी योजना भी लागू की गई है. राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि सहकारी क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए सरकार पुरजोर प्रयास करती रहेगी.
यह भी पढ़ें : विधायक खरीद फरोख्त मामले में जलशक्ति मंत्री ने किसे कहा पूरी स्क्रिप्ट का राइटर, निर्देशक और अभिनेता...
हालांकि कोरोना काल में राजस्व घटने की वजह से राज्य सरकार के सामने कई प्राथमिकताओं को बदलने की नौबत भी आ रही है, लेकिन राज्यमंत्री का कहना है कि सरकार आमजन से जुड़ी योजनाओं में फंड की कमी कभी नहीं आने देगी.