चाकसू (जयपुर). राजस्थान में चाकसू के शिवदासपुरा में कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा में डमी परीक्षार्थी (Cheat in MTS Exam) पकड़ा गया. पुलिस ने फर्जी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उमेश मीणा की जगह पर ऋषि कुमार परीक्षा दे रहा था. एमटीएस परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के मामले में महुआ विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के भाई का नाम सामने आया है. वहीं, शिवदासपुरा पुलिस ने विधायक हुड़ला के भाई हरिओम मीणा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है.
मामले में शिवदासपुरा थाना प्रभारी हरिपाल सिंह ने बताया कि वाईआईटी कॉलेज सीतापुरा में एमटीएस का पेपर (Dummy Candidate in Chaksu) सोमवार को था. इस परीक्षा में उमेश मीणा की जगह ऋषि कुमार डमी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा में बैठा था. इस बीत की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला की ऋषि कुमार डमी परीक्षार्थी है. जिसके बाद पुलिस ने कार में बैठे हरिओम मीणा और ऋषि कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से शिवदासपुरा थाने में पूछताछ की गई.
पूछताछ में पता लगा कि विधायक के भाई हरिओम मीणा कमल नाम के व्यक्ति से संपर्क साधा था, जो ऋषि कुमार की आईडी से छेड़छाड़ कर उमेश कुमार की आईडी बनाई और परीक्षा में बिठाया. इस दौरान पुलिस ने उमेश कुमार के संबंधित कागजात और फर्जी आईडी ऋषि कुमार से बरामद की. हालांकि, पुलिस ने विधायक का भाई होने के बारे में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन बताया जा रहा है कि हरिओम मीणा विधायक हुड़ला का भाई है. पुलिस ने बताया कि यह हुड़ला गांव का रहने वाला है और विधायक का भाई या रिश्तेदार है, ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है.
किरोड़ी मीणा ने विधायक हुड़ला पर साधा निशाना, कहा- इसलिए CBI जांच की कर रहा हूं मांग : शिवदासपुरा थाने में एमटीएस भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट को परीक्षा दिलवाने के मामले में गिरफ्तार विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के भाई के मामले में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोपों की बौछार की है. मीणा ने एक बयान जारी कर कहा कि नकल के इस गिरोह में ऐसे ही बड़े मगरमच्छ हैं. किरोड़ी मीणा ने यह भी कहा कि इस सरकार के समर्थित निर्दलीय विधायक पर पूर्व में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है. मीणा ने कहा कि मैं इसीलिए भर्ती परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं. लेकिन मुख्यमंत्री लगातार इससे इनकार करते हैं, क्योंकि सरकार नकल माफियाओं को संरक्षण दे रही है.