ETV Bharat / state

खेल मंत्री अशोक चांदना की खेल संघों के साथ बैठक, बोले- खिलाड़ियों के हितों की रक्षा पहली प्राथमिकता

राज्य खेल मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार (Minister Ashok Chandna took a meeting) को राज्य के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में खेल संघों की समस्याओं को सुना.

Minister Ashok Chandna took a meeting,  meeting with sports associations in jaipur
अशोक चांदना की खेल संघों के साथ बैठक.
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 6:12 PM IST

जयपुर. युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने अधिकारियों को आगामी सात दिन में राज्य क्रीड़ा परिषद की स्थाई समिति की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं. मंत्री चांदना मंगलवार को शासन सचिवालय में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि समिति खेल संघों की समस्याओं को सुने और उन पर विचार कर खेल हित में उनका निस्तारण करे.

खेल राज्य मंत्री चांदना ने खेल संघ पदाधिकारियों की समस्याओं और सुझावों को जाना. उन्होंने कहा कि हर एसोसिएशन अपने महत्वपूर्ण सुझाव लिखित में दें, इन पर स्थाई समिति की बैठक में गहन चर्चा करते हुए रिपोर्ट तैयार की जाएगी. उसके बाद तय समय में शीघ्र निर्णय लिए जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों को 20 फरवरी से पहले यह कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः Special: सरकारी उदासीनता झेलने को मजबूर राजस्थान का एकमात्र आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल, इतिहास जान दंग रह जाएंगे आप

खेल राज्य मंत्री ने कहा कि हम सबका उद्देश्य राज्य में खेल और खिलाड़ियों के हितों की रक्षा करना और उनको आगे बढ़ाना है. हमारा प्रयास है कि खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं और अनुकूल माहौल मिले. जिससे वह राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल कर सकें और उनका भविष्य सुरक्षित हो. उन्होंने कहा कि ‘आउट ऑफ टर्न’ जॉब पॉलिसी और ग्रामीण ओलंपिक जैसे आयोजनों से मैदान पर खिलाड़ियों का आना बढ़ा है.

इससे प्रतियोगिता का माहौल बनेगा और मेडल लाने की संभावना बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारे इन नवाचारों को दूसरे राज्य भी अपनाने पर विचार कर रहे हैं. बैठक में राज्य क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी, युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

जयपुर. युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने अधिकारियों को आगामी सात दिन में राज्य क्रीड़ा परिषद की स्थाई समिति की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं. मंत्री चांदना मंगलवार को शासन सचिवालय में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि समिति खेल संघों की समस्याओं को सुने और उन पर विचार कर खेल हित में उनका निस्तारण करे.

खेल राज्य मंत्री चांदना ने खेल संघ पदाधिकारियों की समस्याओं और सुझावों को जाना. उन्होंने कहा कि हर एसोसिएशन अपने महत्वपूर्ण सुझाव लिखित में दें, इन पर स्थाई समिति की बैठक में गहन चर्चा करते हुए रिपोर्ट तैयार की जाएगी. उसके बाद तय समय में शीघ्र निर्णय लिए जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों को 20 फरवरी से पहले यह कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः Special: सरकारी उदासीनता झेलने को मजबूर राजस्थान का एकमात्र आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल, इतिहास जान दंग रह जाएंगे आप

खेल राज्य मंत्री ने कहा कि हम सबका उद्देश्य राज्य में खेल और खिलाड़ियों के हितों की रक्षा करना और उनको आगे बढ़ाना है. हमारा प्रयास है कि खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं और अनुकूल माहौल मिले. जिससे वह राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल कर सकें और उनका भविष्य सुरक्षित हो. उन्होंने कहा कि ‘आउट ऑफ टर्न’ जॉब पॉलिसी और ग्रामीण ओलंपिक जैसे आयोजनों से मैदान पर खिलाड़ियों का आना बढ़ा है.

इससे प्रतियोगिता का माहौल बनेगा और मेडल लाने की संभावना बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारे इन नवाचारों को दूसरे राज्य भी अपनाने पर विचार कर रहे हैं. बैठक में राज्य क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी, युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.