जयपुर. आज बुधवार शाम चंद्रयान 3 अपने कामयाब मिशन के तहत चांद के दक्षिणी हिस्से पर लैंड करने वाला है. एक तरफ दुनिया भारत की इस कामयाबी पर निगाह गड़ाए हुए बैठी है. वहीं दूसरी ओर इस मिशन की कामयाबी के लिए हर मजहब में दुआओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में जयपुर में चंद्रयान 3 की सफलता के लिए विशेष दुआ का आयोजन घाट गेट स्थित मदरसे में किया गया. यहां पर मदरसे के इमाम गुलाम मोइनुदीन कादरी की तरफ से तिरंगा झंडा लगाकर विशेष दुआ करवाई गई.
मिशन कामयाबी पर जुबा बोली आमीन : चंद्रयान मिशन की कामयाबी के लिए आयोजित दुआ के दौरान लोगों ने एक स्वर में जुबा से आमीन कहा. इस दौरान बड़ी संख्या में मदरसे के बच्चे सहित अन्य लोग वहां पर मौजूद रहे. मदरसे के इमाम गुलाम मोईनुद्दीन कादरी ने बताया कि जिस तरह से हमारे मुल्क ने अंतरिक्ष के मिशन में एक बड़ी सफलता पाई है, उस सफलता को मुक्कमल करने के लिए चंद्रयान 3 को लेकर विशेष दुआ का आयोजन किया गया.
इस दुआ में हमारे देश की तरक्की के लिए दुआ की गई. वहीं जिस टीम की मेहनत और लगन के साथ यह मुकाम हासिल किया है, उनकी लंबी उम्र के लिए भी यहां पर दुआएं की गई. इमाम कादरी का कहना है कि हमारा मुल्क गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. सभी धर्म के लोग यहां पर आपस में मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहते हैं. इसी भाईचारे को बढ़ावा को देने के मकसद से यहां पर दुआएं की गई है.