जयपुर. विशेष योग्यजन के न्यायालय आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर खाटू श्याम मंदिर में लक्खी मेले के दौरान आने वाले हर विशेष योग्यजन दिव्यांग को सहायता और सुविधाएं उपलब्ध कराने के मंदिर समिति जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किए हैं.
अपने निर्देशों में उन्होंने कहा है कि विशेष योग्यजन श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने, दर्शन करने में सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी सुरक्षा और समस्या निवारण के लिए विशेष व्यवस्थाएं करने को कहा है. खाटू श्याम मंदिर में होने वाले लक्खी मेले में विशेष योग्य जनों को भीड़भाड़ और रैंप नहीं होने के चलते दर्शनों में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. यह कठिनाई केवल मेले के दौरान ही नहीं, बल्कि उसके बाद भी विशेष योग्यजन श्रद्धालुओं को होती है.
पढ़ें: संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने किया खाटू श्याम मंदिर परिसर का दौरा...सामोद स्कूल में ली 'क्लास'
ऐसे में जिला कलेक्टर ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से मंदिर के बीच आवागमन के लिए विशेष प्रबंध करने, मंदिर समिति को ई-रिक्शा एवं व्हीलचेयर की व्यवस्था करने और दिव्यांग जनों के लिए मंदिर में कम से कम 2 किलोमीटर पहले से ही अलग लेन बनवाने की निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अतिरिक्त मंदिर समिति को हेल्प डेस्क एवं वॉलिंटियर्स की सहायता से दिव्यांग जनों को मंदिर और आवाजाही के लिए मार्गदर्शन कराने को भी कहा गया है.
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में राहत: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के आवेदकों को बड़ी राहत देते हुए आवेदन में कमियों को पूरी करने के लिए 3 की जगह 6 महीने कर दिए हैं. इसके साथ ही आवेदकों को विभाग की ओर से भिजवाई जाने वाले मैसेज की संख्या भी 3 से बढ़ाकर छह कर दी गई है. इस व्यवस्था से जहां पहले 90 दिन में कमियों की पूर्ति नहीं कर पाने के चलते निरस्त हुए करीब 8000 आवेदन फिर से रोलबैक होंगे और लोगों को फायदा मिलेगा .वहीं मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत 2022-23 की मेरिट सूची में से अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी संबंधित कोशिश स्थानों में 28 फरवरी तक अपनी उपस्थिति दे सकेंगे.