जयपुर. जिला ग्रामीण की चंदवाजी थाना पुलिस के थाना अधिकारी विक्रांत शर्मा, उप निरीक्षक हरीकृष्ण, हेड कांस्टेबल रामनिवास, शंकरलाल, कांस्टेबल रामस्वरूप, रोहिताश, अजय कुमार और साइबर सेल के रामस्वरूप ने गैंग का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. पुलिस टीम की इस कामयाबी पर जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने टीम के प्रत्येक सदस्य को रिवॉर्ड देकर सम्मानित किया.
जयपुर जिला ग्रामीण द्वारा इतने बड़े पैमाने पर पहली बार लूटे गए सामान की रिकवरी की गई है. जिसमें सवा करोड़ रुपए का तांबा और 1 करोड़ रुपए के वोल्टास एसी की यूनिट शामिल है. एसपी शंकर दत्त शर्मा ने कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है और उम्मीद भी कि आगे भी टीम द्वारा इसी तरह की कार्रवाइयों को अंजाम दिया जाएगा.
क्या था मामला:
जयपुर जिला ग्रामीण की चंदवाजी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हाईवे पर लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाली एक अन्तर्राजीय गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना सद्दाम सहित सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपए का तांबा और वोल्टास एसी की यूनिट बरामद की है.
ये भी पढ़ें: सीएम गहलोत की दो टूक, कहा- जो जनता की सुनवाई में बरतेगा कोताही, उस अफसर पर पूरी नजर
दरअसल, सद्दाम गैंग के शातिर बदमाशों ने 21 जनवरी को भिवाड़ी से गुजरात जा रहे तांबे से भरे हुए ट्रक को चंदवाजी थाना इलाके में लूटा था. साथ ही चालक और खलासी के हाथ-पांव बांधकर हरियाणा की नूंह घाटी में सुनसान इलाके में छोड़ दिया था. जिसके बाद सभी शातिर बदमाश फरार हो गए थे.