जयपुर. एसओजी की कोटा यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मध्यप्रदेश में दबिश देकर मुख्य हथियार तस्कर और सप्लायर बहादुर सिंह उर्फ सरदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था. जिसकी तलाश में एसओजी की टीम जुटी हुई थी.
एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी मध्यप्रदेश के पलसूद नामक गांव में पहचान छिपा कर रहा है, जिस पर टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसओजी के हत्थे चढ़ा शातिर हथियार सप्लायर बहादुर सिंह उर्फ सरदार पिछले 20 वर्षों से इस धंधे में लिप्त है और अब तक करीब 500 से ज्यादा देसी कट्टे बनाकर विभिन्न राज्यों में सप्लाई कर चुका है.
पढ़ें- J-K : गांदरबल एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि कबाड़ और स्क्रैप का इस्तेमाल कर आरोपी देसी कट्टे, पिस्टल और रिवाल्वर का निर्माण कर उन्हें विभिन्न राज्यों में सप्लाई किया करता है.
साथ ही बताया कि एक देसी कट्टे को 2 हजार से लेकर 2500 रुपए तक की कीमत में बेचा जाता है. जो आगे जाकर बाजार में 20 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक बिकता है. आरोपी पलसूद थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके खिलाफ कुल 8 प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर एसओजी मुख्यालय लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.