जयपुर. देश में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का समर्थन करने वाले एक युवक को एसओजी ने भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है. एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि जांच में पाया गया कि युवक सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए लोगों को भड़कता और उकसाता था. इसके साथ ही उसके विदेशी लोगों से संपर्क में होने का भी एसओजी को इनपुट मिला था.
एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि मोहम्मद सोहेल नाम के एक व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली थी. इस पर कार्रवाई के लिए डीआईजी अंशुमान भोमिया के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने पड़ताल की तो सामने आया कि मोहम्मद सोहेल भीलवाड़ा में लोगों को सोशल मीडिया के जरिए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाता और भड़कता है. साथ ही उसके प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का समर्थन करने और उसके विदेशी लोगों से संपर्क में होने की जानकारी भी एसओजी को मिली. इस पर एसओजी ने मोहम्मद सोहेल भिश्ती को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है.
शाहपुरा का रहने वाला, भीलवाड़ा में ठिकाना : एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि 22 वर्षीय सोहेल शाहपुरा के वार्ड 19 का रहने वाला है. वर्तमान में वह भीलवाड़ा में किराए के मकान में रह रहा था. सोहेल के कब्जे से दो मोबाइल बरामद किए गए हैं. उसके खिलाफ एसओजी थाने में मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की जा रही है.