ETV Bharat / state

जयपुर में छह दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत, रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा उठी पिंक सिटी - ETV bharat Rajasthan

दीपावली के लिए जयपुर की चारदीवारियां पूरी तरह से सजकर तैयार (Pink City lit up with colorful lights ) है. लाइटों से सजाया जाने वाले इन बाजारों को देखने के लिए अबकी भारी संख्या में देशी के साथ ही विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना है.

Six day Deepotsav begins in Jaipur
जयपुर में छह दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 6:23 AM IST

जयपुर. दीपावली के मौके पर राजधानी जयपुर की चारदीवारी को विशेष तौर पर सजाया जाता है. लाइटों से सजाया जाने वाले इन बाजारों को देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी जयपुर आते हैं. ऐसे में अबकी यहां 6 दिनों तक लोग रोशनी का आनंद उठा सकेंगे. धनतेरस से ठीक एक दिन पहले एमआई रोड (Dhanteras first lit up MI Road) से इस लाइटिंग की शुरुआत की गई. जिसके बाद पूरा एमआई रोड रोशनी से जगमगा उठा.

इस बार एमआई रोड को हेरिटेज और नेचुरल थीम पर सजाया गया है. ऐसे में राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा और विधायक अमीन कागजी ने एमआई रोड पर स्विच ऑन करके इस लाइटिंग की शुरुआत की. इस मौके पर राजीव अरोड़ा ने कहा कि जयपुर में होने वाली सजावट को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. इस बार जयपुर के बाजारों को अलग-अलग थीम्स में सजाया गया है. इस दौरान उन्होंने जयपुरवासियों से इस रोशनी को देखने की अपील की.

Six day Deepotsav begins in Jaipur
जयपुर में छह दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत
Six day Deepotsav begins in Jaipur
जयपुर में छह दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत

इसे भी पढ़ें - Deepawali 2022 : भगवान राम की चरण रज है इन दीयों में, ओरछा की मिट्टी से तैयार करने की परंपरा

वहीं, विधायक अमीन कागजी ने प्रदेशवासियों को दीपावली के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जयपुर में हर त्योहार पर गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिलती है. इसके अलावा एमआई रोड व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश सैनी ने कहा कि एमआई रोड शहर के सबसे पुराने बाजारों में से एक है. ऐसे में इस बार इसे हेरिटेज लुक दिया गया है.

जयपुर. दीपावली के मौके पर राजधानी जयपुर की चारदीवारी को विशेष तौर पर सजाया जाता है. लाइटों से सजाया जाने वाले इन बाजारों को देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी जयपुर आते हैं. ऐसे में अबकी यहां 6 दिनों तक लोग रोशनी का आनंद उठा सकेंगे. धनतेरस से ठीक एक दिन पहले एमआई रोड (Dhanteras first lit up MI Road) से इस लाइटिंग की शुरुआत की गई. जिसके बाद पूरा एमआई रोड रोशनी से जगमगा उठा.

इस बार एमआई रोड को हेरिटेज और नेचुरल थीम पर सजाया गया है. ऐसे में राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा और विधायक अमीन कागजी ने एमआई रोड पर स्विच ऑन करके इस लाइटिंग की शुरुआत की. इस मौके पर राजीव अरोड़ा ने कहा कि जयपुर में होने वाली सजावट को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. इस बार जयपुर के बाजारों को अलग-अलग थीम्स में सजाया गया है. इस दौरान उन्होंने जयपुरवासियों से इस रोशनी को देखने की अपील की.

Six day Deepotsav begins in Jaipur
जयपुर में छह दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत
Six day Deepotsav begins in Jaipur
जयपुर में छह दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत

इसे भी पढ़ें - Deepawali 2022 : भगवान राम की चरण रज है इन दीयों में, ओरछा की मिट्टी से तैयार करने की परंपरा

वहीं, विधायक अमीन कागजी ने प्रदेशवासियों को दीपावली के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जयपुर में हर त्योहार पर गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिलती है. इसके अलावा एमआई रोड व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश सैनी ने कहा कि एमआई रोड शहर के सबसे पुराने बाजारों में से एक है. ऐसे में इस बार इसे हेरिटेज लुक दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.