जयपुर. दीपावली के मौके पर राजधानी जयपुर की चारदीवारी को विशेष तौर पर सजाया जाता है. लाइटों से सजाया जाने वाले इन बाजारों को देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी जयपुर आते हैं. ऐसे में अबकी यहां 6 दिनों तक लोग रोशनी का आनंद उठा सकेंगे. धनतेरस से ठीक एक दिन पहले एमआई रोड (Dhanteras first lit up MI Road) से इस लाइटिंग की शुरुआत की गई. जिसके बाद पूरा एमआई रोड रोशनी से जगमगा उठा.
इस बार एमआई रोड को हेरिटेज और नेचुरल थीम पर सजाया गया है. ऐसे में राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा और विधायक अमीन कागजी ने एमआई रोड पर स्विच ऑन करके इस लाइटिंग की शुरुआत की. इस मौके पर राजीव अरोड़ा ने कहा कि जयपुर में होने वाली सजावट को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. इस बार जयपुर के बाजारों को अलग-अलग थीम्स में सजाया गया है. इस दौरान उन्होंने जयपुरवासियों से इस रोशनी को देखने की अपील की.
वहीं, विधायक अमीन कागजी ने प्रदेशवासियों को दीपावली के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जयपुर में हर त्योहार पर गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिलती है. इसके अलावा एमआई रोड व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश सैनी ने कहा कि एमआई रोड शहर के सबसे पुराने बाजारों में से एक है. ऐसे में इस बार इसे हेरिटेज लुक दिया गया है.