जयपुर. राजधानी के गलता गेट और गंगापुर इलाके में दो पक्षों में विवाद होने के बाद तनावपूर्ण माहौल बन गया था. जिसे खत्म करने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों की मीटिंग बुलाई. साथ ही इलाके में अशांति फैलाने वाले उपद्रवियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की भी तलाश अभी जारी है. जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा है. पुलिस के अधिकारी लगातार लोगों से समझाइश कर शांति बनाए रखने की भी अपील कर रहे हैं. वहीं, आज गलता गेट इलाके में डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार के नेतृत्व में दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर मीटिंग ली गई.
पढ़ें - राजस्थान हाईकोर्ट ने NEET काउंसलिंग के मॉपअप राउंड पर लगाई रोक
डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार ने बताया कि इलाके में अब शांति का माहौल है. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के साथ मीटिंग ली गई. जिसमें दोनों ही पक्षों का समर्थन मिला है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के ही लोग किसी प्रकार का माहौल खराब करना नहीं चाहते हैं. लेकिन कुछ असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐेसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इलाके में धारा 144 लागू है. साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद की गई है.
पढ़ें - नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास
गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले दो पक्षों के बीच हुए विवाद से गलता थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू किया गया था. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे. साथ ही थाना क्षेत्र के 10 इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद की गई थी. जानकारी के मुताबिक फिलहाल इंटरनेट की सेवाएं बंद ही रहेगी.