ETV Bharat / state

Blitzschlag 2023 : MNIT में सिंगर शान ने बिखेरा जलवा, प्रस्तुतियों पर झूम उठे जयपुरवासी - Rajasthan Hindi news

राजधानी जयपुर के एमएनआईटी में आयोजित ब्लिट्जश्लैग 2023 के समापन पर (Singer Shaan in Blitzschlag 2023) फेमस सिंगर 'शान' के नगमों पर जयपुरवासी झूम उठे. एमएनआईटी के ओऐटी थिएटर में सिंगर शान ने एक के बाद एक शानदार गाने गाए.

Singer Shaan Performance in MNIT
एमएनआईटी में सिंगर शान की परफॉर्मेंस
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 11:41 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 12:07 AM IST

MNIT में सिंगर शान ने बिखेरा जलवा

जयपुर. मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (MNIT) जयपुर के चार दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ब्लिट्जश्लैग (Blitzschlag) का रविवार को समापन हुआ. इस दौरान गायक शान ने एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति दी. शान ने ब्लिट्जश्लैग 2023 में अपने नगमों से सबको झूमने को मजबूर कर दिया. साथ ही शान ने एमएनआईटी के छात्र-छात्राओं को अपने अनुभव के बारे में भी बताया. इस दौरान एमएनआईटी के ओऐटी थिएटर में 7000 से ज्यादा लोग मौजूद रहे.

चार दिन के इस वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्लिट्जश्लैग में कुल 35000 से अधिक लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम के चार फ्लेगशिप प्रतियोगिता कार्यक्रम में 'रंबा सांबा' प्रतियोगिता, एमएनआईटी के डांस ग्रुप की ओर से जीता गया. वहीं, फैशन वॉक 'पनाश' ट्रॉफी पूर्णिमा कॉलेज ने जीती. सर्वश्रेष्ट बैंड का खिताब मनिपाल कालेज के 'नकाब' बैंड ने हासिल किया.

पढ़ें. उदयपुर के विपुल का गाना सुन, सोनू निगम हो गए मस्त...लगा लिया गले

चार दिवस के इस उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ साहित्य को भी समान महत्व देते हुए इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने एक यूथ पार्लियामेंट की मेजबानी की. जहां आधुनिक दुनिया की समस्याओं पर छात्रों की ओर से उचित समाधान खोजने के लिए चर्चा की गई. कॉलेज के पोएट्री क्लब ने कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें उभरते युवा कवियों ने अपनी रचनात्मकता के साथ कविता पाठ कर गागर में सागर भर दिया.

'हिट द स्ट्रीट' में डांसर ने दर्शकों को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया. शास्त्रीय संगीत और नृत्य सोसायटी ने 'वॉयस चॉइस' का भी आयोजन किया. इसमें कोई भी फ्रीस्टाइल गायन प्रतियोगिता में भाग ले सकता था. एमएनआईटी के फिल्म मेकिंग क्लब ने 'एमएनआईटी फिल्म फेस्टिवल' का आयोजन किया. इसमें विश्व सिनेमा के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया था.

MNIT में सिंगर शान ने बिखेरा जलवा

जयपुर. मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (MNIT) जयपुर के चार दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ब्लिट्जश्लैग (Blitzschlag) का रविवार को समापन हुआ. इस दौरान गायक शान ने एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति दी. शान ने ब्लिट्जश्लैग 2023 में अपने नगमों से सबको झूमने को मजबूर कर दिया. साथ ही शान ने एमएनआईटी के छात्र-छात्राओं को अपने अनुभव के बारे में भी बताया. इस दौरान एमएनआईटी के ओऐटी थिएटर में 7000 से ज्यादा लोग मौजूद रहे.

चार दिन के इस वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्लिट्जश्लैग में कुल 35000 से अधिक लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम के चार फ्लेगशिप प्रतियोगिता कार्यक्रम में 'रंबा सांबा' प्रतियोगिता, एमएनआईटी के डांस ग्रुप की ओर से जीता गया. वहीं, फैशन वॉक 'पनाश' ट्रॉफी पूर्णिमा कॉलेज ने जीती. सर्वश्रेष्ट बैंड का खिताब मनिपाल कालेज के 'नकाब' बैंड ने हासिल किया.

पढ़ें. उदयपुर के विपुल का गाना सुन, सोनू निगम हो गए मस्त...लगा लिया गले

चार दिवस के इस उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ साहित्य को भी समान महत्व देते हुए इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने एक यूथ पार्लियामेंट की मेजबानी की. जहां आधुनिक दुनिया की समस्याओं पर छात्रों की ओर से उचित समाधान खोजने के लिए चर्चा की गई. कॉलेज के पोएट्री क्लब ने कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें उभरते युवा कवियों ने अपनी रचनात्मकता के साथ कविता पाठ कर गागर में सागर भर दिया.

'हिट द स्ट्रीट' में डांसर ने दर्शकों को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया. शास्त्रीय संगीत और नृत्य सोसायटी ने 'वॉयस चॉइस' का भी आयोजन किया. इसमें कोई भी फ्रीस्टाइल गायन प्रतियोगिता में भाग ले सकता था. एमएनआईटी के फिल्म मेकिंग क्लब ने 'एमएनआईटी फिल्म फेस्टिवल' का आयोजन किया. इसमें विश्व सिनेमा के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया था.

Last Updated : Feb 13, 2023, 12:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.