जयपुर. पूरे देश में फिल्म पठान का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. ये अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. वहीं, शाहरुख के फैंस उनके शानदार कमबैक से खासा खुश हैं. ऐसे में शाहरुख के प्रति लोगों की दिवानगी को देख यह साफ हो गया है कि इस फिल्म पर विवाद से कोई फर्क नहीं पड़ा है. इस बीच जयपुर के राजमंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन नोट लुटाते नजर आया.
चार साल के लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख खान की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी हुई. शाहरुख की फिल्म पठान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कई जगह पठान के विरोध के बाद भी मूवी का क्रेज लोगों में कम नहीं हुआ. बॉयकॉट का भी कोई असर फिल्म के शोज पर देखने को नहीं मिला. वहीं, जयपुर के राजमंदिर में तो कई सालों के बाद टिकटों के लिए लंबी लाइन नजर आ रही है. मूवी के हर शो के अंत में 'झूमे जो पठान' सॉन्ग पर लोग पर्दे के पास जाकर नाचते गाते नजर आ रहे हैं. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - Historic Day 2 For Pathaan तरण आदर्श ने कहा कि अब तक किसी भी हिंदी फिल्म ने यह मुकाम हासिल नहीं किया है
फिल्म पठान को देखने के बाद 'झूमे जो पठान' सॉन्ग पर स्टेज के साथ ही दर्शक अपनी-अपनी सीटों पर भी खड़े होकर डांस करते देखे गए. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक दर्शक झूमते हुए नोट लुटाते नजर आया और उसके आगे सैकड़ों दर्शक डांस करते दिखे. बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो जयपुर के राजमंदिर का है.
बता दें कि बॉलीवुड फिल्म पठान की बुधवार से जयपुर के सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग जारी है. हालांकि फिल्म देखकर निकले दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक्टर शाहरुख खान के प्रशंसकों और मूवी लवर्स के एक तबके ने जहां फिल्म की प्रशंसा की तो वहीं कुछ दर्शकों ने मायूसी जताई. फिल्म में सलमान खान की गेस्ट अपीयरेंस दर्शकों को खासा रास आई.