जयपुर. राजधानी में सोमवार देर रात को ईदगाह के बाहर उपजा बवाल थमने की बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार देर रात एक बार फिर असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों ने परकोटे में आतंक फैलाने का प्रयास किया. उपद्रवियों ने गंगापोल के रावल जी का बाजार में पत्थरबाजी कर वाहनों में तोड़फोड़ की.
इस पूरी घटना में पत्थरबाजों ने इलाके के माहौल को बिगाड़ने का काम किया. घटना की सूचना पर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा तो उपद्रवी वहां से भाग खड़े हुए. इस दौरान उपद्रवी अलग-अलग गलियों में जाकर पथराव करने लगे.
पढ़ें - चूरू में धारा-144 लागू, कलेक्टर ने दिए आदेश
मामला बिगड़ता देख पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया. जैसे ही किसी एक ही स्थान पर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया जाता तो वही इतनी देर में किसी दूसरे स्थान पर उपद्रवी आतंक मचाना शुरू कर देते. जिसको देखते हुए एसटीएफ और क्यूआरटी की विभिन्न टुकड़ियों को अलग-अलग स्थानों पर स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए भेजा गया.
पढ़ें - दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद नियंत्रण में हालात, इंटरनेट सेवाएं बंद
वहीं परकोटे में मामला बिगड़ता देख धारा 144 लागू कर दी गई. राजधानी के 15 थाना इलाकों में धारा 144 लागू की गई है. जिनमें गलता गेट, रामगंज, सुभाष चौक, माणक चौक, ब्रह्मपुरी, कोतवाली, संजय सर्किल, नाहरगढ़, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, आदर्श नगर, मोती डूंगरी, लाल कोठी, ट्रांसपोर्ट नगर और जवाहर नगर थाना इलाके शामिल हैं. इसके साथ ही इलाकों में नेट को बंद रखने की अवधि आगामी 24 घंटे के लिए बढ़ा दी गई है. पुलिस मुख्यालय से भी आला अधिकारी जयपुर की बिगड़ती स्थिति पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं.