जयपुर. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी क्रम में चाकसू में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. गोलीराव तालाब स्थित खाल के बालाजी मंदिर परिसर में चाकसू भाजपा मण्डल देहात अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर के नेतृत्व में पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर मंदिर में संत्सग कार्यक्रम कर केक काटा गया. वहीं कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर पीएम मोदी की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. इस अवसर पर 28 नए युवाओं को भी भाजपा पार्टी में शामिल कर सदस्यता ग्रहण कराई गई.
कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम यादव और देहात मण्डल चाकसू अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर सहित कई वक्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य हेमसिंह राठौड़, देहात मंडल महामंत्री विक्रमसिंह तामडिया, प्रवक्ता पन्नालाल राणा, किसान मोर्चा के विधानसभा प्रभारी सरदार सुरेंद्रसिंह, आत्मनिर्भर भारत के संयोजक केदार शर्मा, जिला आईटी संयोजक देवेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ महामंत्री विनोद राजोरिया, सहसंयोजक विक्रम कुमार गर्ग के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर : संविदा कर्मियों को जल्द मिल सकती है राहत, मंत्रिमंडल सब कमेटी ने की चर्चा
बता दें कि, कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में आगामी 20 सितंबर को पीएम मोदी के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत भाजपा युवा टीम की तरफ से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर की मौजूदगी में सिद्धपीठ गणेशपुरी धाम के महंत राजेन्द्रपुरी महाराज के सानिध्य में रक्तदान शिविर बैनर पोस्टर का विधिवत विमोचन कराया गया.
घाटोल (बांसवाड़ा). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बांसवाड़ा में भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घाटोल में पौधरोपण कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी.
साथ ही इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा घाटोल मंडल की तरफ से कोरोना काल से लेकर अब तक जो भी जन सेवा के कार्य किए थे, उन कार्यों की ई बुक पीपीटी का विमोचन किया गया. इसके पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने डगिया भैरव मंदिर परिसर में 70 पौधे लगाए.