ETV Bharat / state

सतीश पूनिया ने लिखा सीएम गहलोत को खत, कहा - पंजाब सरकार से बातकर किसानों को सिंचाई के लिए अविलंब दिलाएं पानी - Rajasthan Election 2023

गंग नहर में पानी उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र है. जिसमें पूनिया ने सीएम को पंजाब सरकार से वार्ता कर श्रीगंगानगर के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की बात कही है.

Satish Poonia wrote letter to CM Ashok Gehlot
Satish Poonia wrote letter to CM Ashok Gehlot
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 7:18 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा. उन्होंने पत्र में श्रीगंगानगर जिले के किसानों को सिंचाई के लिए गंग नहर से अविलंब पानी उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही कहा कि क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी नहीं होने से फसलें सूखने के कगार पर हैं. ऐसे में सीएम पंजाब सरकार से वार्ता कर किसानों को सिंचाई के लिए अविलंब पानी उपलब्ध करवाएं, ताकि किसानों की फसल को बचाया जा सके.

पत्र में लिखी ये बातें - सतीश पूनिया ने पत्र में लिखा कि श्रीगंगानगर जिले के किसानों और स्थानीय नागरिकों की ओर से गंग नहर में नियमानुसार आवंटित सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. इसके साथ ही राजस्थान नहर की अनूपगढ़ शाखा में भी तय मापदंड के अनुसार पानी की आपूर्ति नहीं होने से किसानों ने उन्हें उनकी समस्याओं से अवगत कराया है. श्रीगंगानगर की जीवनदायिनी गंग नहर में पिछले कई दिनों से पंजाब सरकार और स्थानीय प्रशासन की अकर्मण्यता के कारण निर्धारित पानी की आपूर्ति की न होकर अघोषित कटौती की जा रही है. जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, इससे जिले के किसान परेशान और आक्रोशित हैं.

Satish Poonia wrote letter to CM Ashok Gehlot
सतीश पूनिया ने लिखा सीएम गहलोत को खत

इसे भी पढ़ें - Special: राजस्थान के किसानों की हक पर पंजाब की सेंधमारी, पानी बिन मुरझा रही खड़ी फसल

वहीं, फिरोजपुर फीडर में राजस्थान का पूर्व से ही हिस्सा निर्धारित है. अगर डैम में पानी की कम आपूर्ति हो रही है तो उसमें से भी प्रदेश के हिस्से का पानी दिया जाए, जबकि पंजाब सरकार ने गंगनहर में पानी की उपलब्धता घटाकर पानी की आपूर्ति ही बंद कर दी है. इस कारण श्रीगंगानगर जिले में किसानों के खेतों में वर्तमान में खरीफ की फसलें सूखने के कगार पर हैं. साथ ही जिले में पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने के कारण भी स्थिति भयावह हो गई है. आखिर में पूनिया ने आग्रह किया कि किसानों के हित में आप पंजाब सरकार से इस स्थिति के बारे में वार्ता कर श्रीगंगानगर जिले के किसानों को सिंचाई के लिए उनके हिस्से का पूरा पानी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा. उन्होंने पत्र में श्रीगंगानगर जिले के किसानों को सिंचाई के लिए गंग नहर से अविलंब पानी उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही कहा कि क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी नहीं होने से फसलें सूखने के कगार पर हैं. ऐसे में सीएम पंजाब सरकार से वार्ता कर किसानों को सिंचाई के लिए अविलंब पानी उपलब्ध करवाएं, ताकि किसानों की फसल को बचाया जा सके.

पत्र में लिखी ये बातें - सतीश पूनिया ने पत्र में लिखा कि श्रीगंगानगर जिले के किसानों और स्थानीय नागरिकों की ओर से गंग नहर में नियमानुसार आवंटित सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. इसके साथ ही राजस्थान नहर की अनूपगढ़ शाखा में भी तय मापदंड के अनुसार पानी की आपूर्ति नहीं होने से किसानों ने उन्हें उनकी समस्याओं से अवगत कराया है. श्रीगंगानगर की जीवनदायिनी गंग नहर में पिछले कई दिनों से पंजाब सरकार और स्थानीय प्रशासन की अकर्मण्यता के कारण निर्धारित पानी की आपूर्ति की न होकर अघोषित कटौती की जा रही है. जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, इससे जिले के किसान परेशान और आक्रोशित हैं.

Satish Poonia wrote letter to CM Ashok Gehlot
सतीश पूनिया ने लिखा सीएम गहलोत को खत

इसे भी पढ़ें - Special: राजस्थान के किसानों की हक पर पंजाब की सेंधमारी, पानी बिन मुरझा रही खड़ी फसल

वहीं, फिरोजपुर फीडर में राजस्थान का पूर्व से ही हिस्सा निर्धारित है. अगर डैम में पानी की कम आपूर्ति हो रही है तो उसमें से भी प्रदेश के हिस्से का पानी दिया जाए, जबकि पंजाब सरकार ने गंगनहर में पानी की उपलब्धता घटाकर पानी की आपूर्ति ही बंद कर दी है. इस कारण श्रीगंगानगर जिले में किसानों के खेतों में वर्तमान में खरीफ की फसलें सूखने के कगार पर हैं. साथ ही जिले में पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने के कारण भी स्थिति भयावह हो गई है. आखिर में पूनिया ने आग्रह किया कि किसानों के हित में आप पंजाब सरकार से इस स्थिति के बारे में वार्ता कर श्रीगंगानगर जिले के किसानों को सिंचाई के लिए उनके हिस्से का पूरा पानी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.