जयपुर. राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आशंका के बीच कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह से ही अलग-अलग जगह पर पेपर लीक से जुड़े संदिग्धों को पकड़ने की कार्रवाई हो रही है. इस बीच बीजेपी पेपर लीक और इंटरनेट बंदी को लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा, पेपर लीक बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. सरकार की मिलीभगत के बगैर यह संभव नहीं है. पेपर लीक रोकने के लिए इंटरनेट बंद किया जा रहा है, लेकिन यह कोई स्थाई समाधान नहीं है.
सरकार वीक, इसलिए पेपर लीक : पूनिया ने कहा कि प्रदेश में लगातार पेपर लीक के मामले हो रहे हैं. कांग्रेस के साढ़े 4 साल का काला धब्बा पेपर लीक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नौजवानों के सपने तोड़ने का काम किया है. पेपर लीक की घटना से युवा अवसाद में जाकर आत्महत्या कर रहे हैं. सतीश पूनिया ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार माने या न माने, लेकिन 18 पेपर लीक कांग्रेस के खाते में हैं. यह लापरवाही कांग्रेस की कमजोरी साबित करती है. पूनिया ने कहा कि सरकार वीक है इसलिए पेपर लीक हो रहा है. सरकार की मर्जी के खिलाफ पेपर आउट नहीं हो सकता है.
जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बंदी का विरोध, यहां समर्थन ? : पेपर लीक रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने पर पूनिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब नेट बंदी होती थी, तो यही सरकार सवाल उठाती थी. लेकिन पेपर लीक पेपर की घटनाओं की रोकथाम के लिए नेट बंद कर रही है. ये कोई स्थाई समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के पास में रोड मैप नहीं है कि पेपर लीक पर कैसे लगाम लगाए. गिरोह पूरी तरीके से अपनी जड़े अंदर तक जमा हुए हैं.
विधानसभा घेराव की तैयारी: पेपर लीक, बिगड़ी कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, किसान कर्ज माफी समेत कई जनहित के मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा 4 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, इस प्रदर्शन से पहले जिलों में मोटर साइकिल, रैली सहित अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे. पूरे प्रदेशभर से मोर्चा पदाधिकारी विधानसभा घेराव में शामिल होंगे. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 17 लाख 38 हजार 750 रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं. सरकार ने हर साल 2 लाख बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया था. प्रदेश में युवा संबल योजना में 37 हजार 418 आवेदन मिले हैं, लेकिन 1 लाख से ज्यादा को प्रशिक्षण कराने की सूचना दी जा रही है. यह सीधा-सीधा फर्जीवाड़ा है.
सीएम और शिक्षा मंत्री दे इस्तीफा : अजमेर में पूर्व राज्य मंत्री और अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. भदेल ने कहा, कांग्रेस के शासन में लगातार भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने की वजह से परीक्षाएं रद्द हो रही हैं. उन्होंने कहा कि आरपीएससी की सेकेंड ग्रेड की भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर दिसंबर 2022 में लीक हुआ. उन्होंने कहा कि जोधपुर के बनाड़ क्षेत्र में एक समारोह स्थल में 19 लोग और एक जगह 10 लोग इंटरनेट की सारी व्यवस्था करके पेपर सॉल्व करते पकड़े गए. भदेल ने कहा कि बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से सरकार के प्रति लोगों का भरोसा अब उठ चुका है. उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. ताकि राजस्थान के युवाओं को यह विश्वास हो सके कि राजस्थान में अब भी इमानदारी है.
अब तक 16 परीक्षाओं के पेपर : बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने बांसवाड़ा पहुंचकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, प्रदेश में अब तक 16 परीक्षाओं के पेपर आउट हो चुके हैं. पेपर लीक के मास्टरमाइंड हैं. वह सरकार में बैठे मंत्रियों की प्रोफाइल चलाते हैं. उनके फेसबुक और टि्वटर हैंडल उनके जरिए चलते हैं. सरकार के एक विधायक का बेटा परीक्षा लीक मामले में जेल में है, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनता के बजाए अपने 101 विधायकों के काम करने में लगे हैं. अगर कोई विधायक कहता है कि मुझे खान चाहिए तो ही समर्थन करूंगा, फिर उसे खान आवंटित कर दी जाती है. कोई क्रीड़ा परिषद में पद मांगता है तो उस विधायिका के परिचित को पद दे दिया जाता है.