ETV Bharat / state

आमेर में सतीश पूनिया ने किया जन आक्रोश रथ यात्रा का शुभारंभ, कहा - 2023 में प्रदेश की जनता को मिलेगी कांग्रेस से मुक्ति - Rajasthan Assembly Election 2023

राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रविवार को राजधानी के आमेर से जन आक्रोश (Janakrosh Rath Yatra in Rajasthan) यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान पूनिया ने सूबे के सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार को वादाखिलाफी सरकार करार दिया.

Satish Poonia inaugurated Jan Aakrosh Rath Yatra
Satish Poonia inaugurated Jan Aakrosh Rath Yatra
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 4:16 PM IST

जयपुर. भाजपा की ओर से प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जनाक्रोश रथ यात्रा निकाली (Janakrosh Rath Yatra in Rajasthan) जा रही है. राजधानी जयपुर के आमेर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने रविवार को जनाक्रोश रथ (Janakrosh Rath Yatra started from Amer) यात्रा का शुभारंभ किया. पूनिया ने शिला माता मंदिर में दर्शन के बाद यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान मौके भारी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं. वहीं, इस बीच मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पिछले 4 साल के कांग्रेस पार्टी के (Satish Poonia attack on CM Gehlot) जंगलराज, कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी ने सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जनाक्रोश आंदोलन की शुरुआत की है. यह यात्रा 200 विधानसभा क्षेत्रों के हर गांव में जाएंगी. साथ ही कांग्रेस पार्टी की वादाखिलाफी से जनता को अवगत कराया जाएगा.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में एक नहीं, बल्कि कई वादाखिलाफी के उदाहरण लोगों के सामने हैं, जिसे सभी देख रहे हैं. पूनिया ने कहा कि किसान कर्ज माफी की वादाखिलाफी, रोजगार को लेकर नौजवानों से वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बदहाल चिकित्सा व्यवस्था, बिजली, सड़क और पानी की बुनियादी समस्याओं को लेकर लोगों के आक्रोश को मुखरता देने के लिए जन आक्रोश अभियान की शुरुआत की गई है.

जन आक्रोश रथ यात्रा का शुभारंभ

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी के राजस्थान प्रवेश से पहले भाजपा ने उठाया किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा, पूनिया ने कही ये बड़ी बात

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि आमेर उनकी कर्मभूमि है. शिला माता के आशीर्वाद से हम सब काम करते हैं. ऐसे में शिला माता मंदिर से ही हमने इस आंदोलन की शुरुआत की है. पूनिया ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) में कांग्रेस के शासन से यहां प्रदेश के लोगों को मुक्ति मिलने जा रही है. इसमें जन आक्रोश यात्रा अहम भूमिका निभाएगी. आखिर में उन्होंने सूबे के सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है. नतीजा सरेआम गोलियां गूंज रही है और निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं.

जैसलमेर में रामदेवरा से शुरू हुई भाजपा की जन आक्रोश यात्रा: जैसलमेर में भाजपा ने कांग्रेस की नीतियों के विरुद्ध धार्मिक स्थल रामदेवरा से जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत की. इस मौके पर भाजपा नेता संत प्रतापपुरी महाराज, जिला प्रमुख, पंचायत समिति साकड़ा के प्रधान भगवत सिंह तवर, नगर पालिका पोकरण के अध्यक्ष मनीष पुरोहित, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेद सिंह भाटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह तवर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सोहन सिंह तवर, मनोहर राम कुमावत सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि प्रदेश में 4 साल से कांग्रेस का शासन है. इसमें प्रदेश काफी पीछे चला गया है. जनता के हितों से जुड़े हुए कोई भी काम नहीं हुए हैं. ऐसे में सभी लोगों को जागरूक होकर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः भाजपा को सत्ता में लाने की जरूरत है.

जयपुर. भाजपा की ओर से प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जनाक्रोश रथ यात्रा निकाली (Janakrosh Rath Yatra in Rajasthan) जा रही है. राजधानी जयपुर के आमेर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने रविवार को जनाक्रोश रथ (Janakrosh Rath Yatra started from Amer) यात्रा का शुभारंभ किया. पूनिया ने शिला माता मंदिर में दर्शन के बाद यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान मौके भारी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं. वहीं, इस बीच मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पिछले 4 साल के कांग्रेस पार्टी के (Satish Poonia attack on CM Gehlot) जंगलराज, कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी ने सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जनाक्रोश आंदोलन की शुरुआत की है. यह यात्रा 200 विधानसभा क्षेत्रों के हर गांव में जाएंगी. साथ ही कांग्रेस पार्टी की वादाखिलाफी से जनता को अवगत कराया जाएगा.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में एक नहीं, बल्कि कई वादाखिलाफी के उदाहरण लोगों के सामने हैं, जिसे सभी देख रहे हैं. पूनिया ने कहा कि किसान कर्ज माफी की वादाखिलाफी, रोजगार को लेकर नौजवानों से वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बदहाल चिकित्सा व्यवस्था, बिजली, सड़क और पानी की बुनियादी समस्याओं को लेकर लोगों के आक्रोश को मुखरता देने के लिए जन आक्रोश अभियान की शुरुआत की गई है.

जन आक्रोश रथ यात्रा का शुभारंभ

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी के राजस्थान प्रवेश से पहले भाजपा ने उठाया किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा, पूनिया ने कही ये बड़ी बात

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि आमेर उनकी कर्मभूमि है. शिला माता के आशीर्वाद से हम सब काम करते हैं. ऐसे में शिला माता मंदिर से ही हमने इस आंदोलन की शुरुआत की है. पूनिया ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) में कांग्रेस के शासन से यहां प्रदेश के लोगों को मुक्ति मिलने जा रही है. इसमें जन आक्रोश यात्रा अहम भूमिका निभाएगी. आखिर में उन्होंने सूबे के सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है. नतीजा सरेआम गोलियां गूंज रही है और निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं.

जैसलमेर में रामदेवरा से शुरू हुई भाजपा की जन आक्रोश यात्रा: जैसलमेर में भाजपा ने कांग्रेस की नीतियों के विरुद्ध धार्मिक स्थल रामदेवरा से जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत की. इस मौके पर भाजपा नेता संत प्रतापपुरी महाराज, जिला प्रमुख, पंचायत समिति साकड़ा के प्रधान भगवत सिंह तवर, नगर पालिका पोकरण के अध्यक्ष मनीष पुरोहित, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेद सिंह भाटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह तवर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सोहन सिंह तवर, मनोहर राम कुमावत सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि प्रदेश में 4 साल से कांग्रेस का शासन है. इसमें प्रदेश काफी पीछे चला गया है. जनता के हितों से जुड़े हुए कोई भी काम नहीं हुए हैं. ऐसे में सभी लोगों को जागरूक होकर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः भाजपा को सत्ता में लाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.