जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से अपना 15वां सवाल (Satish Poonia 15th question) किया है. पुनिया ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय भाइयों को मूलभूत सुविधाएं कब मिलेंगी? राजस्थान सरकार आदिवासियों की सहूलियत के लिए कब काम करेगी? पूनिया ने कहा कि प्रदेश का जनजातीय वर्ग आज भी सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है.
15वां सवाल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय बंधुओं को मूलभूत सुविधाएं (Poonia raised issue of tribal people facilities) नहीं मिल रही हैं. ये समाज आज भी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से अछूता है. पूनिया ने कहा कि आज जनजातीय बंधु बंदूक की अदालत में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता की भरी अदालत में राहुल गांधी सवाल पूछना चाहता हूं कि हमारे आदिवासी भाई-बहन जो यहां सुविधाओं से वंचित हैं, जिनका हक मारा जा रहा है, उनको बिजली नहीं मिल रही है. चिकित्सा नहीं मिल रही है, सड़क नहीं मिल रही है, पानी नहीं मिल रहा है. राहुल गांधी से सवाल है कि मेरे आदिवासी भाइयों का जीवन कब बदलेगा और कब सरकार इनकी सुध लेगी. इन्हें मूलभूत सुविधाएं कब उपलब्ध कराएंगे?
पढ़ें. सतीश पूनिया का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- जंगलराज, कुशासन और भ्रष्टाचार के 4 साल हमेशा रहेंगे याद
अब तक ये पूछे सवाल :
पहला सवाल - 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कई जनसभाओं में यह सपना दिखाया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. किसानों का कर्जा कब माफ होगा ?
दूसरा सवाल - राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे ?
तीसरा सवाल - राजस्थान के लोगों की मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, राजस्थान की जो 30 प्रतिशत जनता दूषित पानी पी रही है, उसे स्वच्छ पानी कब मिलेगा ?
चौथा सवाल - रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगति कब दूर होगी. राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, जो वादा किया, उस वादे पर कांग्रेस पार्टी की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे ?
पांचवां सवाल - पुराने तोड़े गए भगवान शिव जी मंदिर का संज्ञान क्यों नहीं लिया, क्या राहुल गांधी के पास जवाब है कि रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर आपकी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रतिबंध क्यों लगाया ?
पढ़ें. धर्मांतरण के सवाल पर बोले पूनिया, कांग्रेस राज में ऐसी चीजों को मिलता है बढ़ावा
छठा सवाल - राजस्थान में अवैध खनन पर लगाम कब लगेगी ?
सातवां सवाल - सबसे महंगा डीजल पेट्रोल कहीं है तो राजस्थान में है. राहुल गांधी बताएं कि राजस्थान में जिस तरीके से 13 रुपये महंगा पेट्रोल है, 10 रुपये महंगा डीजल है, प्रदेश की जनता को इस महंगाई की मार से मुक्ति कब दिलाएंगे. अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में डीजल-पेट्रोल कब सस्ता होगा ?
आठवां सवाल - गहलोत सरकार ने अपनी जन घोषणा पत्र में कहा था कि प्रदेश के किसानों को सस्ती बिजली देंगे, लेकिन आज प्रदेश के ढाई लाख किसान बिजली कनेक्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. राहुल गांधी बताएं कि आम उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली और ढाई लाख किसानों को बिजली कनेक्शन कब मिलेगा ?
9वां सवाल - राजस्थान भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर पहुंच गया है. इस कुशासन में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है. भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता को मुक्ति कब मिलेगी ?
पढ़ें. पूनिया ने फसलों खराबे को लेकर की मुआवजे की मांग, प्रमुख शासन सचिव पहुंचे कोटा...किया निरीक्षण
10वां सवाल - प्रदेश में जिस तरह से सड़कों हाल है उससे आम जनता का बुराहाल है. सड़कों में गड्ढा है या गड्ढों में सड़क, पता ही नहीं चलता. राहुल गांधी बताएं कि प्रदेश की बदहाल सड़कें कब दुरुस्त होंगी
11वां सवाल - राजस्थान की कांग्रेस सरकार वन और पर्यावरण के संरक्षण के लिए कब चेतेगी. वन क्षेत्र में जो अवैध कटाई होती है, उस पर कब रोक लगेगी ?
12वां सवाल - क्या राहुल गांधी इस महामारी के दौरान गोवंश को खोने वाले किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को कहेंगे ?
13वां सवाल - राजस्थान पुलिस का आधुनिकीकरण और उनकी सुविधाओं का विस्तार कब होगा ?
14वां सवाल - राजस्थान की कांग्रेस सरकार संविदा कर्मियों को नियमित कब करेंगी ?