जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने नकबजनी और चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए का माल और वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पवन कुमार, संजय कुमावत, मोहम्मद कयूम और निखिल बैरवा है.
डीसीपी साउथ मनोज कुमार के मुताबिक 15 जुलाई को पीड़ित पीयूष भंसाली ने सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि पीड़ित की अयान ज्वेलर्स के नाम से सीतापुरा रीको एरिया में फार्म है, जिसमें सोने चांदी के आभूषण का कार्य होता है. फर्म में करीब 200 लोग काम करते हैं. कंपनी के स्टॉक का मिलान किया तो करीब 225 ग्राम सोना कम निकला. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की.
चोरी और नकबजनी की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर और इस मामले के खुलासे के लिए एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी अर्जुनराम चौधरी के निर्देशन में सांगानेर सदर थाना अधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की पुरानी रिकॉर्डिंग को लगातार चेक किया. जिसके अनुसार कंपनी में काम करने वाले पवन कुमार की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई, जो वर्तमान में काम छोड़कर जा चुका था.
पवन कुमार से अनुसंधान में चोरी करना पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पवन कुमार द्वारा कंपनी से सोना चोरी करने के बाद अपने साथी संजय कुमावत के मार्फत यह सोना मोहम्मद कयूम नाम के सुनार को बेचा गया. आरोपी संजय कुमावत और मोहम्मद कयूम को गिरफ्तार कर बेचा गया सोना भी जप्त किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दूसरे मामले में सांगानेर सदर थाने में पीड़ित फूलचंद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह सुबह काम के लिए बाहर गया हुआ था, और उसकी पत्नी खेत पर गई हुई थी. दोपहर के समय खाना खाने घर आए तो घर के सामने एक मोटरसाइकिल के पास एक लड़का खड़ा हुआ था. जिसको खड़ा रहने का कारण पूछा गया तो फोन पर बात करते हुए जाने लगा.
पढ़ें- बड़ी लापरवाही : भरतपुर में अस्पताल के गेट पर डिलीवरी के बाद नीचे गिरा बच्चा, Video Viral
शक होने पर घर का दरवाजा देखा तो कुंडी टूटी हुई थी. अंदर से एक लड़का निकला, जिसके हाथ में चाकू था. जो पीड़ित को देखकर छत पर गया और छत से कूद कर भाग गया. जिसका पीछा किया. और घर पर चेक किया तो करीब 3500 रुपये नगद समेत सोने चांदी के जेवरात गायब मिले. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन कर जांच पड़ताल शुरू की.
मामले में पुलिस ने त्वरित अनुसंधान कर आरोपी निखिल बेरवा को गिरफ्तार किया है. वारदात में उपयोग ली गई मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी के दूसरे साथी राकेश उर्फ बकरा की तलाश की जा रही है, जोकि थाने का एचएस और अव्वल दर्जे का नकबजन भी है. आरोपी को गिरफ्तार करने में सांगानेर सदर थाने के कांस्टेबल राजेश चौधरी और कांस्टेबल जगदीश की विशेष भूमिका रही है. फिलहाल सांगानेर सदर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.