जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर के सांगानेर स्थित खुला बंदी शिवर (खुली जेल) में सजा काट रहे दो बंदी रविवार को आधी रात में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. इस झगड़े में एक बंदी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बाद में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना को लेकर खुली जेल प्रशासन ने मालपुरा गेट थाने में एक कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.
मालपुरा गेट थानाधिकारी सतीशचंद के अनुसार, सांगानेर खुला बंदी शिविर (खुली जेल) के जेलर रामचरण मीणा ने इस मामले में थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है. उनकी रिपोर्ट के अनुसार, खुला बंदी शिविर में कोटा की रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी निवासी दीवान भील और बारां के टीकरा मोहल्ला हनुमान मंदिर निवासी जगदीश यादव आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं. ये दोनों 25 जून की रात करीब 12:30 बजे आपस में झगड़ा करने लगे. देखते ही देखते दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए. इनके झगड़े की जानकारी मिलने पर जेल प्रहरी मौके पर पहुंचे तो देखा कि झगड़े में जगदीश यादव को गंभीर चोट लगी है. इसके बाद घायल बंदी जगदीश यादव को जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया है.
दीवान भील के खिलाफ मुकदमा दर्ज : थानाधिकारी सतीशचंद का कहना है कि जेलर रामचरण मीणा की रिपोर्ट के आधार पर खुला बंदी शिविर में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे दीवान भील के खिलाफ साथी बंदी से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 341 के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. आज उसका मेडिकल करवाया जाएगा.
पढ़ें जयपुर जेल के पेट्रोल पंप पर काम करने वाला बंदी फरार, हजारों रुपये भी ले गया