चौमूं (जयपुर). प्रदेश में पटाखों पर पाबंदी लगने के बाद चौमूं की सामोद थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पुलिस ने मोरीजा गांव में एक मकान में दबिश देकर लाखों रुपए के पटाखे जब्त किए हैं.
प्राप्त जानकारी में मुखबिर की सूचना पर एक मकान में अवैध पटाखे रखे जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उस जगह पर पुलिस की ओर से दबिश दी गई. जहां मकान की पुलिस ने जब तलाशी ली तो मकान में पटाखे भरे हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने अवैध पटाखे बेचने वाले एक आरोपी को हिरासत में लिया है. साथ ही पकड़े गए आरोपी का नाम सूरजमल शर्मा बताया जा रहा है जो कि मोरिजा गांव का निवासी है.
फिलहाल पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जहां पूछताछ के बाद कई खुलासे होने की संभावना है. साथ ही कई बड़े व्यापारी भी पुलिस के निशाने पर हैं जो पटाखे का अवैध कारोबार कर रहे हैं.
पढ़ें: CMHO ने ली समीक्षा बैठक, मौसमी बामारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
दरअसल प्रदेश में कोरोना के पटाखों की बिक्री पर और पटाखे चलाने पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद पटाखे की बिक्री बरकरार है. वहीं मामले की सूचना के बाद गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत भी पुलिस थाने पहुंचे हैं.