जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट पास करने के साथ ही, साल 2023 में फिर गहलोत के मुख्यमंत्री बनाए जाने के नारे लगाते विधायक और मंत्री दिखाई दे रहे हैं. उससे एक बार फिर राजस्थान में गहलोत और पायलट कैंप के बीच टकराव की आशंका बढ़ गई है. पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने इस मामले में सचिन पायलट को सलाह दी है कि जब कल उनका है तो वह आज की चिंता क्यों कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने दोनों नेताओं से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि अगर यह दोनों एक हो जाएंगे तो हम (कांग्रेस) बच जाएंगे.
सचिन पायलट का अपना स्थान हैः पूर्व विदेश मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि सचिन पायलट का अपना स्थान है. मैं अगर सचिन पायलट की जगह होता तो मेरे मन में विश्वास होता कि आने वाला कल जब हमारा है तो हम आज की चिंता क्यों करें? सलमान खुर्शीद ने सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों नेताओं को सलाह दी है कि आप दोनों इकट्ठे हो जाओ तो हम दोनों बच जाएंगे. आप लोग अच्छे से रहो, साथ रहो तो हम लोग बच जाएंगे.अगर हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे किलो को मजबूत करेंगे और वहां से यह संदेश जाएगा कि हमारे किले मजबूत हैं तो इसका असर उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों पर भी पड़ेगा और कांग्रेस पार्टी वहां भी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
Also Read: Gehlot Vs Pilot: गले तो मिले पर दिल मिलना बाकी
हम में से किसी को करनी होगी मध्यस्थताः पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच सास-बहू की तरह झगड़ा है और इस झगड़े को अब हम में से किसी को इन नेताओं के बीच में बैठकर दोनों की बात करानी होगी. सलमान खुर्शीद ने कहा कि कभी-कभी सास-बहू का झगड़ा होता है तो सास किसी और के माध्यम से अपनी बात पहुंचाती है. उससे लगता हैं कि दोनों बात नहीं करती लेकिन बात तो दूसरे माध्यम के जरिये दोनो में चलती रहती है. उन्होंने कहा कि जितना मैं अशोक गहलोत और सचिन पायलट को जानता हूं, मुझे पूरा भरोसा है कि दोनों के बीच समाधान निकलेगा. दोनों की कांग्रेस के प्रति निष्ठा अटूट निष्ठा है. मुझे भरोसा है कि समाधान जल्द निकलेगा.