जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय मदन लाल सैनी का पार्थिव देह मंगलवार को जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय से सीकर के लिए रवाना कर दिया गया. पार्थिव देह को रथनुमा वाहन में लेकर सीकर लेकर जाया जा रहा है.
सोमवार शाम को राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी का फेफड़ों में इन्फेंक्सन की बीमारी के कारण दिल्ली एम्स में निधन हो गया था, तब से राजनीतिक जगत में शोक की लहर उमड़ पड़ी. सैनी के पार्थिव देह को मंगलवार दोपहर को रथनुमा वाहन से सीकर लेकर जाया जा रहा है. ताकि इस दौरान लोग और भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह उनके पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित कर सकें.
शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
मदन लाल सैनी के पार्थिव देह की यात्रा में भाजपा के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता साथ जा रहे हैं. जिस वाहन में मदन लाल सैनी का पार्थिव देह सीकर लेकर जाया जा रहा है, उसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, विधायक सतीश पूनिया और उपनेता राजेंद्र राठौड़ सहित केंद्रीय मंत्री और कई सांसद भी मौजूद है. आज शाम 4 बजे सैनी के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास पर किया जाएगा.
सैनी कि पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में भाजपा और अन्य दलों के नेताओं पहुंचे. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने भी भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि दी. वहीं सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी यहां पहुंचकर स्वर्गीय मदन लाल सैनी के पार्थिव देह के अंतिम दर्शन किए. अंतिम दर्शन करने आए इन नेताओं ने सैनी के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.