जयपुर. राजस्थान में एक ओर सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की ओर से की जा रही मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है और यह मामला ठंडे बस्ते में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. दूसरी ओर सचिन पायलट समर्थकों ने सोशल मीडिया के साथ ही अब पत्रों के माध्यम से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से करनी शुरू कर दी है.
सचिन पायलट समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता जितेंद्र खींची ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने खून से पत्र लिखते हुए सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने में सचिन पायलट का बड़ा योगदान है और वह राजस्थान में पार्टी व संगठन की अतुलनीय धरोहर है.
सचिन पायलट राजस्थान की 36 कौम युवाओं, बुजुर्गों, किसानों और वरिष्ठ नेताओं की पसंद हैं. ऐसे में पार्टी और संगठन के हित में सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बना कर समस्त कार्यकर्ताओं को अनुग्रहित किया जाए. इस पत्र में लिखा गया है कि सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के नेता ही नहीं बल्कि राजस्थान की सभी कार्यकर्ताओं एवं जनता के दिलों में बसते हैं.
प्रशंसक ने पत्र में लिखा कि 2013 में कांग्रेस के 21 एमएलए थे, तब पायलट ने कमान संभाली और उस चुनौतीपूर्ण समय में पार्टी के लिए दिन रात काम करके 21 से 100 तक पहुंचाने का काम किया. राजस्थान की जनता जब कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही थी, उस समय सचिन पायलट ने 'पायलट विद पीपल' के द्वारा हजारों की संख्या में लोगों की मदद की. इसके साथ ही पायलट ने हमेशा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए आवाज उठाई है. उन्होंने आलाकमान से सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है.