ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस के मशाल जुलूस में सचिन पायलट बाल बाल बचे

जयपुर में शनिवार को यूथ कांग्रेस की ओर से निकाले गए मशाल जुलूस में सचिन पायलट भी शामिल हुए. इस दौरान रैली में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा.

यूथ कांग्रेस के मशाल जुलूस में पायलट
यूथ कांग्रेस के मशाल जुलूस में पायलट
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 9:06 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 9:53 AM IST

मशाल जुलूस में पायलट

जयपुर. राजस्थान में एक तरफ सचिन पायलट ने रविवार को सुबह 11बजे अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. वहीं शनिवार को पायलट ने यूथ कांग्रेस की ओर से निकाले जा रहे मशाल जुलूस में शिरकत कर युवा कांग्रेसियों में जोश भर दिया. इस जुलूस में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी पायलट के साथ शामिल हुए. वहीं जूलूस के दौरान पायलट पर मशाल का अंगारा उछलकर गिर गया लेकिन उन्होंने उसे झटक दिया जिससे कोई हादसा नहीं हुआ.

बहरहाल सचिन पायलट आज मशाल रैली में शामिल हुए तो उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने और लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से संवैधानिक संस्थाएं दबाव में केवल विपक्षी दलों के नेताओं पर कार्रवाई कर रही है वह ठीक नहीं है. पायलट ने कहा कि जो हालात देश में बन गए हैं उससे लोकतंत्र खतरे में आ गया है.

पायलट पर गिरा अंगारा, बाल-बाल बचे

पढ़ें. क्या होगा पायलट का भविष्य ? AICC में भी गहलोत की पकड़ मजबूत

वहीं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि देश में अभी लोकतंत्र नहीं बल्कि म्यूट तंत्र चल रहा है. यही कारण है कि जो विपक्ष में बोलता है उसकी आवाज दबाई जा रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ खड़ी है और पार्टी देश की जनता के लिए मुद्दे उठाती रहेगी. जयपुर के अल्बर्ट हॉल से यूथ कांग्रेस की ओर से आज मशाल रैली निकाली गई जिसमें बड़ी तादाद में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मशाल जुलूस में गिरा अंगारा, बाल-बाल बचे पायलट
यूथ कांग्रेस की ओर से निकाले गए मशाल जुलूस में हादसा होने से बचा गया. दरअसल जब मशाल जुलूस निकल रहा था तो सचिन पायलट के ऊपर मशाल का जलता हुआ अंगारा उछल कर गिरा लेकिन उन्होंने तुरंत उसे झटक दिया. अगर थोड़ी सी देर होती तो मशाल जुलूस के दौरान हादसा हो सकता था. घटना के बाद एक-दो नेता ही मशाल लेकर चले.

मशाल जुलूस में पायलट

जयपुर. राजस्थान में एक तरफ सचिन पायलट ने रविवार को सुबह 11बजे अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. वहीं शनिवार को पायलट ने यूथ कांग्रेस की ओर से निकाले जा रहे मशाल जुलूस में शिरकत कर युवा कांग्रेसियों में जोश भर दिया. इस जुलूस में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी पायलट के साथ शामिल हुए. वहीं जूलूस के दौरान पायलट पर मशाल का अंगारा उछलकर गिर गया लेकिन उन्होंने उसे झटक दिया जिससे कोई हादसा नहीं हुआ.

बहरहाल सचिन पायलट आज मशाल रैली में शामिल हुए तो उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने और लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से संवैधानिक संस्थाएं दबाव में केवल विपक्षी दलों के नेताओं पर कार्रवाई कर रही है वह ठीक नहीं है. पायलट ने कहा कि जो हालात देश में बन गए हैं उससे लोकतंत्र खतरे में आ गया है.

पायलट पर गिरा अंगारा, बाल-बाल बचे

पढ़ें. क्या होगा पायलट का भविष्य ? AICC में भी गहलोत की पकड़ मजबूत

वहीं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि देश में अभी लोकतंत्र नहीं बल्कि म्यूट तंत्र चल रहा है. यही कारण है कि जो विपक्ष में बोलता है उसकी आवाज दबाई जा रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ खड़ी है और पार्टी देश की जनता के लिए मुद्दे उठाती रहेगी. जयपुर के अल्बर्ट हॉल से यूथ कांग्रेस की ओर से आज मशाल रैली निकाली गई जिसमें बड़ी तादाद में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मशाल जुलूस में गिरा अंगारा, बाल-बाल बचे पायलट
यूथ कांग्रेस की ओर से निकाले गए मशाल जुलूस में हादसा होने से बचा गया. दरअसल जब मशाल जुलूस निकल रहा था तो सचिन पायलट के ऊपर मशाल का जलता हुआ अंगारा उछल कर गिरा लेकिन उन्होंने तुरंत उसे झटक दिया. अगर थोड़ी सी देर होती तो मशाल जुलूस के दौरान हादसा हो सकता था. घटना के बाद एक-दो नेता ही मशाल लेकर चले.

Last Updated : Apr 9, 2023, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.