जयपुर. जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन की घोषणा के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने खुलकर सचिन पायलट का समर्थन किया है. आप के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने पायलट का समर्थन करते हुए प्रदेश की जनता से उनका साथ देने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य में लिखा-पढ़ा नौजवान वसुंधरा गहलोत के गठबंधन को उजागर कर रहा है.
विनय मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत का अटूट गठबंधन है. आज अगर राजस्थान को किसी ने लूटा है, तो वो वसुंधरा और अशोक गहलोत का अटूट गठबंधन है. आप नेता ने कहा कि यही बड़ी वजह है कि प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा कर्जा सरकार पर है. उन्होंने बताया कि राजस्थान पर करीब 5 लाख करोड रुपए का ऋण है.
आप के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि दो विपरीत पार्टियों के नेताओं के बीच गठबंधन बेहद गंभीर मामला है. यहां तक की दोनों ही दलों में अंदर खाने नेता कहते हैं कि राज्य और गहलोत मिलकर सरकार बना रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान को ठगा जा रहा है. मिश्रा ने कहा कि मैं राजस्थान की जनता से आग्रह करता हूं कि जब पढ़ा-लिखा नौजवान इस गठबंधन को उजागर कर रहा है, तो जनता साथ आये.
-
और वसुंधरा जी मिलकर सरकार बना रहे हैं। ये बेहद गंभीर मामला है। बेहद भयावह भी है। आज राजस्थान की जनता को ठगा जा रहा है। मैं राजस्थान की जनता से आग्रह करता हूं आज एक पढ़ा लिखा नौजवान @SachinPilot जी इनके गठबंधन को उजागर कर रहे हैं तो राजस्थान की जनता को उनका साथ देना चाहिए।
— Vinay Mishra (@vinaymishra_aap) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">और वसुंधरा जी मिलकर सरकार बना रहे हैं। ये बेहद गंभीर मामला है। बेहद भयावह भी है। आज राजस्थान की जनता को ठगा जा रहा है। मैं राजस्थान की जनता से आग्रह करता हूं आज एक पढ़ा लिखा नौजवान @SachinPilot जी इनके गठबंधन को उजागर कर रहे हैं तो राजस्थान की जनता को उनका साथ देना चाहिए।
— Vinay Mishra (@vinaymishra_aap) April 11, 2023और वसुंधरा जी मिलकर सरकार बना रहे हैं। ये बेहद गंभीर मामला है। बेहद भयावह भी है। आज राजस्थान की जनता को ठगा जा रहा है। मैं राजस्थान की जनता से आग्रह करता हूं आज एक पढ़ा लिखा नौजवान @SachinPilot जी इनके गठबंधन को उजागर कर रहे हैं तो राजस्थान की जनता को उनका साथ देना चाहिए।
— Vinay Mishra (@vinaymishra_aap) April 11, 2023
पढ़ें : सचिन पायलट के अनशन पर AICC सख्त, रंधावा ने कहा-यह पार्टी विरोधी गतिविधि
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे सचिन पायलट: सचिन पायलट के अनशन की चर्चा सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर बराबर चल रही है. ट्विटर पर सचिन पायलट ट्रेंड कर रहे हैं और यूजर्स ने उनके अनशन को जायज बताया. गहलोत सरकार के विरोध में अनशन को जायज बताते हुए पायलट समर्थकों ने अपनी बात रखी और पूछा कि वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर जांच क्यों नहीं की गई ? बीते 24 घंटे से लगातार सचिन पायलट समर्थक ट्विटर पर अपने विचार रख रहे हैं.
पढ़ें : RLP सुप्रीमो का सचिन पायलट को खुला ऑफर, कहा- अनशन के बाद छोड़ दें कांग्रेस, नहीं तो भूल जाएगी जनता
सचिन पायलट के अनशन पर समर्थकों ने लिखा कि 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर पायलट 1 दिन का अनशन करेंगे. वसुंधरा राजे के उन भ्रष्टाचार और घोटालों की की जांच की मांग कर रहे हैं, जो संयुक्त रूप से विपक्ष में रहते हुए गहलोत पायलट ने मिलकर लगाए थे. पायलट समर्थक अनशन में ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की मांग कर रहे हैं.