जयपुर. एनसीसी निदेशालय राजस्थान के तत्वावधान में रविवार को एनसीसी दिवस के अवसर पर एनसीसी स्थापना (NCC Foundation Day) के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया. रन फॉर यूनिटी में देश की एकता के लिए सैकड़ों कैडेट्स ने दौड़ लगाई और देश भक्ति के नारे लगाए.
रन फॉर यूनिटी" को एनसीसी निदेशालय राजस्थान जयपुर के निदेशक कर्नल जितेन्द्र कुमार ने राजस्थान विधानसभा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रन फॉर यूनिटी का आगाज भारत माता के जयकारों के साथ हुआ. भारत माता और देशभक्ति के जयकारों से आस-पास का वातावरण गुंजायमान हो गया. आस-पास मौजूद नागरिकों ने भी देश भक्ति के नारे लगाए. रन फॉर यूनिटी में भाग लेने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के कार्यवाहक ग्रुप कमाण्डर नरेश कुमार यादव, राजस्थान एयर स्क्वाडन एनसीसी जयपुर के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन नीरज अम्बा, सीजीआई दिग्विजय सिंह चौहान विधानसभा पहुंचे. इसी प्रकार राजस्थान इन्डेप कम्पनी एनसीसी जयपुर के कमान अधिकारी कर्नल जितेन्द्र तथा जयपुर स्थित आर्मी, एयर एवं नेवल विंग एनसीसी इकाईयों से सम्बद्ध विद्यालयों एवं महाविद्यालयो के 800 एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी अधिकारी आदि भी राजस्थान विधानसभा पहुंचे.
सभी ने एनसीसी के मूल मंत्र एकता और अनुशासन को सार्थक कर रन फॉर यूनिटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रन फॉर यूनिटी राजस्थान विधानसभा से रवाना होकर अमर जवान ज्योति होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंची. वहां से वापस अमर जवान ज्योति पर जाकर समाप्त हुई. रन फॉर यूनिटी ने जयपुर वासियों को समरसता, एकता, भाईचारा, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने एवं देश हित के लिए कार्य करने का संदेश दिया. कर्नल जितेन्द्र कुमार ने कहा कि एनसीसी देश के युवाओं का एक सबसे बड़ा संगठन है. देश की युवा शक्ति के कारण ही आज भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में गिना जाता है. आज हमारे युवा एनसीसी कैडेट्स देश की रक्षा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा की प्रगति एवं सामाजिक दायित्व में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस की इसी कड़ी में 2 दिसम्बर को एनसीसी निदेशालय राजस्थान एवं राजस्थान एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, गांधीनगर के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें लगभग 300 एनसीसी कैडेट, अधिकारी एवं स्टाफ भाग लेगें.