जयपुर. आरटीओ कार्यालय में 31 दिसंबर को रोस्टर होना था. लेकिन, अभी तक आरटीओ कार्यालय में यह रोस्टर नहीं हुआ है. वहीं रोस्टर के अंतर्गत निरीक्षक और लिपिकों की सीट भी बदली जानी थी. लेकिन, अब जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने बिना रोस्टर की ही एक बार फिर 5 शिक्षकों के तबादले कर दिए हैं. हालांकि, उनकी ओर से अभी तक लिस्ट नहीं निकाली गई है. सभी निरीक्षकों को फोन कर के सभी के तबादलों के बारे में जानकारी भी दे दी गई है.
परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने निरीक्षक राजेश चौधरी को झालाना लर्निंग लाइसेंस हॉल में लगाया है. तो वहीं निरीक्षक विनोद सैनी और नवनीत बाटड़ को लाइसेंस जगतपुरा में लगा दिया गया है.
पढ़ें: डूंगरपुर: सीएए के समर्थन में भाजपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, घर-घर पंहुचे कार्यकर्ता
इसी के साथ ही निरीक्षक बाबूलाल मीणा को उड़न दस्ते में लगाया, तो वहीं निरीक्षक ममता मीणा को लाइसेंस से फिटनेस में लगा दिया गया है. जिसको लेकर जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने सभी को फोन कर आदेश भी दे दिए गए हैं.
हालांकि रोस्टर प्रक्रिया के तहत सभी तबादले किए जाने थे. लेकिन, आरटीओ ने बिना रोस्टर की ही सभी के तबादले कर दिए हैं और पिछले 13 साल की बात की जाए तो ऐसा पहली बार हुआ है कि जब बिना रोस्टर की ही निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि बिना रोस्टर के किए गए तबादलों पर क्या परिवहन आयुक्त राजेश यादव की ओर से कोई कार्रवाई की जाएगी.