जयपुर. लोकसभा चुनावों के चलते राजस्थान विश्विद्यालय की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है. बीए, बीएससी पार्ट-3 की 29 अप्रैल को होने वाली इंडियन म्यूजिक की परीक्षा अब 17 मई को होगी, 30 अप्रैल को होने वाली फिलोसॉफी की परीक्षा अब 20 मई को होगी, 6 मई को नियमित विद्यार्थियों की होने वाली होनोर्स-9 मई और प्राइवेट की जॉग्राफी की परीक्षा अब 21 मई को होगी.गणित की परीक्षा 26 मार्च को होने वाली थी अब 14 मई को होगी. 29 अप्रैल को होने वाले ईएनविएस की परीक्षा 16 मई को होगी.
30 अप्रैल को होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा 18 मई को होगी. वही 6 मई को होने वाली इकोनॉमिक्स की परीक्षा 21 मई को होगी. बीएससी पार्ट-1, 26 मार्च को होने वाली थी जूलॉजी और गणित की परीक्षा अब 14 मई को होगी.29 अप्रैल को होने वाले होनेर्स की परीक्षा 16 मई को होगी. वही 6 मई को होने वाली इकोनॉमिक्स-2 की परीक्षा 21 मई को होगी. बीए पार्ट-2 की 29 अप्रैल को होने वाली एंथ्रोपोलॉजी 9 मई को होगी. वही 30 अप्रैल इकोनॉमिक्स की परीक्षा 13 मई को होगी. बीएससी पार्ट-2 की 29 अप्रैल को होने वाली जीपीईएम-1 की 9 मई को होगी.वही 30 अप्रैल इकोनॉमिक्स की परीक्षा 13 मई को होगी. एमए, एमएससी और एमकॉम की 29 अप्रैल को होने वाली परीक्षा 8 मई को होगी, 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षा 10 मई को होगी और 6 मई को होने वाली परीक्षा 9 मई को होगी.