जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को हाउस कीपर भर्ती परीक्षा 2022 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड के सचिव संजय कुमार माथुर ने बताया कि कुल 33 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में से 31 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना विभाग को भेज दी गई है. इसमें नॉन टीएसपी के 29 पद हैं. इनमें से 28 पदों पर भर्ती के लिए अंतिम परिणाम जारी कर अभ्यर्थना विभाग को भेजी गई है. जबकि इस भर्ती में टीएसपी के लिए 4 पदों में से 3 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना संबंधित विभाग को भेजी गई है. भर्ती परीक्षा का परिणाम राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in और नई वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है.
बता दें कि हाउस कीपर के 33 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा 9 जुलाई 2022 को किया गया था. इससे पहले 5 अप्रैल 2022 से 4 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे. इस भर्ती परीक्षा का परिणाम 27 अगस्त, 2022 को जारी किया गया था. इसके बाद लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई थी. इस भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम के बाद जल्द ही विभाग की ओर से सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बोर्ड की नई वेबसाइट लॉन्चः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वर्तमान वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in है. अब नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इसका नवीन संस्करण rssb.rajasthan.gov.in तैयार किया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव संजय कुमार माथुर ने बताया कि बोर्ड की नई वेबसाइट को गुरुवार को लॉन्च किया गया. इस वेबसाइट पर बोर्ड का आधिकारिक ट्विटर हैंडल rssb_jaipur भी जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी कुछ महीनों तक बोर्ड की वर्तमान वेबसाइट और नई वेबसाइट दोनों सामानांतर रूप से काम करती रहेगी. इसके बाद नई वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की एकमात्र आधिकारिक वेबसाइट होगी.