जयपुर. प्रदेश में कृषि पर्यवेक्षक (एग्रीकल्चर सुपरवाइजर) भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 430 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई से 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ये परीक्षा 21 अक्टूबर को प्रस्तावित है.
प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए कृषि विभाग से खुशखबरी आई है. विभाग में रिक्त चल रहे कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षा कराने जा रहा है. राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 430 पदों में से नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 385 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 45 पद निर्धारित किए गए हैं. इसे भर्ती परीक्षा में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी कृषि या बीएससी कृषि उद्यान (ऑनर्स), इसके अलावा मान्यता प्राप्त बोर्ड से कृषि के साथ सीनियर सेकंडरी पास होना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में काम करने और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान भी पात्रता में शामिल किया गया है.
पढ़ें: जयपुर: प्रदेश में 421 नए किसान सेवा केंद्र और कृषि पर्यवेक्षक के नवीन पदों को मिली स्वीकृति
वहीं इस परीक्षा में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. हालांकि आरक्षण पद्धति के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान रहेगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पंजीयन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, पदों का वर्गीकरण, परीक्षा की स्कीम और पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है. अभ्यर्थी 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे.
पढ़ें: हाईकोर्ट ने दिए कृषि पर्यवेक्षक भर्ती में एक पद रिक्त रखने के आदेश
आवेदन भरने की आखिरी तिथि 13 अगस्त रहेगी. इसके लिए परीक्षा 21 अक्टूबर को होना प्रस्तावित है. परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 450, ओबीसी वर्ग के लिए 350, एसटी/एससी के लिए 250 और ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपए पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है. आपको बता दें कि परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का पे मैट्रिक लेवल-5 के अनुसार वेतनमान रहेगा. कृषि पर्यवेक्षक पद के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थी को 29200 से 92300 रुपए तक वेतन मिलेगा.