जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का सपना देख रहे कुछ युवाओं के सपनों को और साकार किया है. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में पात्र पाए गए 35 अभ्यर्थियों की एक और सूची जारी की गई है. हालांकि इससे पहले बोर्ड की ओर से मुख्य अंतिम परिणाम 31 अगस्त को जारी कर दिया गया था. जिसके बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की तीन अलग-अलग सूची जारी करते हुए शिक्षा विभाग को भिजवाई गई है.
प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कुछ अभ्यर्थियों का और चयन किया है. दरअसल, बोर्ड ने अब तक गैर अनुसूचित क्षेत्र के 19192 पदों में से 18 हजार और अनुसूचित क्षेत्र के 1808 पदों में से 1429 अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन कर सूची शिक्षा विभाग को भिजवा दी थी. लेकिन कुछ पद फिर भी रिक्त रह गए थे. जिन पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की एक और सूची जारी की गई है. जिसके तहत नॉन टीएसपी क्षेत्र में सामान्य शिक्षा के 28, विशेष शिक्षा एचआई के 1, इसके अलावा टीएसपी क्षेत्र के सामान्य शिक्षा के 5 और विशेष शिक्षा एमआर के 1 अभ्यर्थी का और चयन किया गया है. हालांकि इस परिणाम को लेकर कोई नई कट ऑफ जारी नहीं की गई है.
पढ़ें: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के अंग्रेजी विषय का परिणाम जारी
पूर्व में जारी सामान्य की 195.38, ओबीसी की 187.92, ईडब्ल्यूएस की 181.24,एमबीसी की 185.61, एससी की 173.24 और एसटी की 156.03 कट ऑफ के आधार पर ही इन अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया गया है. आपको बता दें कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 के 21 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. जिसमें 2 लाख 12 हजार 342 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. जिनमें से 92.63 फीसदी यानी 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. जिनका प्रोविजनल रिजल्ट जारी करते हुए बोर्ड ने निर्धारित पदों की तुलना में 41 हजार 546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करते हुए दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था.