ETV Bharat / state

बारात का स्वागत कर रही थी दुल्हन की मां तभी पर्स में से चोरी हो गए 2 लाख

जयपुर में शादियों में भी चोर वारदात करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर के मुरलीपुरा और मानसरोवर थाना इलाके में अलग-अलग वारदातों में चोरों ने बैग में रखे रुपए निकाल (theft in marriage party) लिए. मुरलीपुरा में दुल्हन की मां के पर्स से 2 लाख चोरी हो गए. मानसरोवर में दूल्हे की मां के पर्स से 50 हजार रुपए चोरी हो गए. यहां एक बदमाश को पकड़ लिया गया और दूसरा भाग छूटा.

Rs 2 lakh stolen from a woman in marriage party, thieves seen in marriage photos
बारात का स्वागत कर रही थी दुल्हन की मां तभी पर्स में से चोरी हो गए 2 लाख
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 3:46 PM IST

जयपुर. शादियों के सीजन में मैरिज गार्डन से नकदी व कीमती सामान से भरा बैग चुराने वाली गैंग अब ना केवल स्टेज पर रखा हुआ पर्स या बैग चुरा रही है बल्कि भीड़ के बीच में घुसकर ध्यान बंटाकर भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रही है. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में. जहां गुरुवार को मैरिज गार्डन के दरवाजे पर बारात का स्वागत कर रही दुल्हन की मां के पर्स में से 2 लाख रुपए चुरा लिए (Rs 2 lakh stolen from a woman in marriage party) गए.

वारदात को लेकर हरमाड़ा निवासी रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई है. जांच अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि परिवादी की बेटी की शादी मुरलीपुरा स्थित तंवर मैरिज गार्डन में थी. रात को बारात पहुंची और उसके बाद मैरिज गार्डन के मुख्य द्वार पर बारात का स्वागत किया गया और तोरण मारने की रस्म की गई. दुल्हन की मां मनोरमा देवी दूल्हे का स्वागत कर रही थी, तभी मनोरमा देवी के ठीक पास पीले रंग के कपड़ों में मौजूद एक महिला व बच्चे ने भीड़ का फायदा उठा बैग में से 2 लाख रुपए निकाल लिए. बदमाशों ने कैश निकाल चेन बंद कर दी. उसके ठीक बाद महिला व बच्चा वहां से निकल गए.

पढ़ें: शादी में पहुंचे अनजान लड़के और महिला, नकदी और जेवरात का बैग चुरा भागे, वारदात सीसीटीवी में कैद

बारात के मैरिज गार्डन में प्रवेश करने के बाद जब मनोरमा देवी ने किसी रस्म के लिए कैश की जरूरत होने पर बैग देखा, तो बैग खाली मिला. बारात के स्वागत की फोटो देखी गई, तो मनोरमा देवी के पीछे अज्ञात महिला व बच्चा खड़ा हुआ दिखाई दिया. महिला व बच्चे को काफी तलाशा, लेकिन वह कहीं नहीं मिले. रामेश्वर लाल शर्मा ने बताया कि पूरी शादी में अधिकतर पेमेंट ऑनलाइन ही किया गया. लेकिन शादी में होने वाले छुटपुट खर्च के लिए 2 लाख रुपए कैश निकाले थे. पैसा पत्नी के पास पर्स में था, लेकिन वहां से भी चोरी हो गया.

पढ़ें: एयरफोर्स ऑफिसर की शादी से नगदी से भरा बैग चुरा ले गए बदमाश

दुल्हन की मां के पर्स से चोरी, एक बदमाश पकड़ा: इसी तरह से मानसरोवर थाना इलाके में शुक्रवार की रात राजकमल मैरिज गार्डन में आयोजित एक शादी समारोह में दो बदमाशों ने दूल्हे की मां के पर्स में चीरा लगाकर 50 हजार रुपए चुरा लिए. जांच अधिकारी महेंद्र पाल ने बताया की गोविंदपुरा निवासी राजेश्वर दत्त के बेटे की शादी समारोह में से दो बदमाश राजेश्वर की पत्नी संगीता के पर्स में चीरा लगाकर 50 हजार रुपए चुराकर भागने लगे. इस दौरान मैरिज गार्डन में मौजूद रिश्तेदारों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. वहीं दूसरा वहां से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने मौके से बदमाश को हिरासत में ले लिया.

जयपुर. शादियों के सीजन में मैरिज गार्डन से नकदी व कीमती सामान से भरा बैग चुराने वाली गैंग अब ना केवल स्टेज पर रखा हुआ पर्स या बैग चुरा रही है बल्कि भीड़ के बीच में घुसकर ध्यान बंटाकर भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रही है. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में. जहां गुरुवार को मैरिज गार्डन के दरवाजे पर बारात का स्वागत कर रही दुल्हन की मां के पर्स में से 2 लाख रुपए चुरा लिए (Rs 2 lakh stolen from a woman in marriage party) गए.

वारदात को लेकर हरमाड़ा निवासी रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई है. जांच अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि परिवादी की बेटी की शादी मुरलीपुरा स्थित तंवर मैरिज गार्डन में थी. रात को बारात पहुंची और उसके बाद मैरिज गार्डन के मुख्य द्वार पर बारात का स्वागत किया गया और तोरण मारने की रस्म की गई. दुल्हन की मां मनोरमा देवी दूल्हे का स्वागत कर रही थी, तभी मनोरमा देवी के ठीक पास पीले रंग के कपड़ों में मौजूद एक महिला व बच्चे ने भीड़ का फायदा उठा बैग में से 2 लाख रुपए निकाल लिए. बदमाशों ने कैश निकाल चेन बंद कर दी. उसके ठीक बाद महिला व बच्चा वहां से निकल गए.

पढ़ें: शादी में पहुंचे अनजान लड़के और महिला, नकदी और जेवरात का बैग चुरा भागे, वारदात सीसीटीवी में कैद

बारात के मैरिज गार्डन में प्रवेश करने के बाद जब मनोरमा देवी ने किसी रस्म के लिए कैश की जरूरत होने पर बैग देखा, तो बैग खाली मिला. बारात के स्वागत की फोटो देखी गई, तो मनोरमा देवी के पीछे अज्ञात महिला व बच्चा खड़ा हुआ दिखाई दिया. महिला व बच्चे को काफी तलाशा, लेकिन वह कहीं नहीं मिले. रामेश्वर लाल शर्मा ने बताया कि पूरी शादी में अधिकतर पेमेंट ऑनलाइन ही किया गया. लेकिन शादी में होने वाले छुटपुट खर्च के लिए 2 लाख रुपए कैश निकाले थे. पैसा पत्नी के पास पर्स में था, लेकिन वहां से भी चोरी हो गया.

पढ़ें: एयरफोर्स ऑफिसर की शादी से नगदी से भरा बैग चुरा ले गए बदमाश

दुल्हन की मां के पर्स से चोरी, एक बदमाश पकड़ा: इसी तरह से मानसरोवर थाना इलाके में शुक्रवार की रात राजकमल मैरिज गार्डन में आयोजित एक शादी समारोह में दो बदमाशों ने दूल्हे की मां के पर्स में चीरा लगाकर 50 हजार रुपए चुरा लिए. जांच अधिकारी महेंद्र पाल ने बताया की गोविंदपुरा निवासी राजेश्वर दत्त के बेटे की शादी समारोह में से दो बदमाश राजेश्वर की पत्नी संगीता के पर्स में चीरा लगाकर 50 हजार रुपए चुराकर भागने लगे. इस दौरान मैरिज गार्डन में मौजूद रिश्तेदारों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. वहीं दूसरा वहां से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने मौके से बदमाश को हिरासत में ले लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.