जयपुर. आरपीएल का फाइनल मुकाबला जयपुर इंडियंस और जोधपुर सनराइजर्स के बीच खेला जाएगा. शुक्रवार को हुए दूसरे क्वालीफायर में जोधपुर सनराइजर्स ने उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. मुकाबले में जोधपुर के अभिजीत तोमर को उनकी ताबड़तोड़ 82 रन की पारी खेलने के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया. हालांकि, मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में दो समुदायों के युवकों के बीच कहासुनी और इसके बाद हाथापाई हो गई. जिस पर बाउंसर्स और पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शरारती तत्वों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए आरपीएल के दूसरे क्वालीफायर में जोधपुर सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए. उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स की और से शाबाज खान ने 10 गेंदों 3 सिक्स मारकर 25 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा कार्तिक शर्मा ने 37 रन, समर्पित जोशी 36 रन और राहुल तोमर 35 रन बनाए.
पढ़ें : RPL 2023: आरपीएल के मैचों के लिए भीड़ जुटाने में जुटा RCA, जोधपुर ने भीलवाड़ा को हराया
जोधपुर के रविंद्र खीचड़ ने 20 रन देकर 3 अहम विकेट लिए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोधपुर सनराइज़र्स 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 166 रन बना कर फाइनल में एंट्री की. टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ अभिजीत तोमर ने बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों 1 सिक्स और 13 चौके मारकर 82 रन बनाए. उनके अलावा भरत शर्मा ने भी 55 रन की पारी खेली. उदयपुर के कप्तान खलील अहमद में टीम के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए. इससे पहले क्वालीफायर-1 में नजदीकी मुकाबले में जयपुर इंडियंस ने जोधपुर सनराइजर्स को एक रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी.
वहीं, अब राजस्थान प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला जयपुर इंडियंस और जोधपुर सनराइजर्स के बीच 11 सितंबर को खेला जाएगा, जिसमें कई सेलिब्रिटी और टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर कपिल देव भी मौजूद रहेंगे. हालांकि, ये मैच पहले 10 सितंबर को होना था, लेकिन उसी दिन भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबला होना है. जिसके चलते मुकाबला पोस्टपोन किया गया है. हालांकि, कुछ लोग फाइनल मैच पोस्टपोन होने का कारण कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी का राजस्थान दौरा भी बता रहे हैं.