कोटपूतली (जयपुर). कोटपूतली रोड़वेज आगार के कर्मचारियों ने पिछले कई सालों से तनख्वाह नहीं मिलने के चलते पांच दिवसीय धरना देकर विरोध जताया. कर्मचारियों का आरोप है कि राज्य सरकार सेवानिवृत रोड़वेज कर्मचारियों के हितों के साथ कुठाराघात कर रही है. वहीं नियमित कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह नहीं मिल पा रही है.
सेवानिवृत्त कर्मचारी स्थानीय कोटपूतली रोड़वेज आगार के सामने पांच दिवसीय धरना देकर राज्य सरकार को अपनी मांगों के लिए अवगत करवाया. उनका कहना था कि सरकार का इस तरह का व्यवहार कर्मचारियों के साथ एक छलावा है.
पढ़ें- विस शुरू होने से पहले विपक्ष की तल्खी हुई तेज, कहा- इस बार का सत्र रहेगा हंगामेदार
रोड़वेज कर्मचारी संघ के पांच दिवसीय धरने के आखिरी दिन कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से पेंशनरों को रोड़वेज में घाटा बताकर एक पैसा भी नहीं दिया गया है. जिसके चलते परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है. कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आगाह किया है कि समय पर कर्मचारियों को पैसा नहीं दिया गया तो आगामी चुनाव में परिणाम भुगतने को तैयार रहे.
अवैध बसों के संचालन पर रोक लगाने की मांग
आगर एसोसिएशन के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से बसों के अवैध परिवहन और संचालन पर रोक लगाने की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि इससे रोड़वेज को नुकसान हो रहा है और रोड़वेज कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिल पा रही है.