कोटपूतली (जयपुर). कस्बे में 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' का आयोजन किया गया है. इसके पहले दिन मंगलवार परिवहन कार्यालय में समारोह आयोजित किया गया. समारोह के बाद परिवहन कार्यालय से एक वाहन रैली भी निकाली गई. सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने वाली इस वाहन रैली में कई गाड़ियां और बाइक सवार शामिल हुए.
बता दें कि ये वाहन रैली परिवहन कार्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई नगरपालिका तिराहा, पार्क और ज्योतिबा फुले चौक और नेशनल हाइवे से होते हुए वापस परिवहन कार्यालय पर समाप्त हुई. समारोह में कोटपूतली ASP भरत लाल मीना, तहसीलदार अनूप सिंह, थानाधिकारी नरेंद्र कुमार, प्रागपुरा थाना SI नंदलाल, परिवहन निरीक्षक महेंद्र शर्मा, धर्मपाल और विभाग के दूसरे कर्मचारियों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ दिलाई.
यह भी पढे़ं- फर्जी Degree से वेतन वृद्धि लेने वाले सहकारी बैंक कर्मियों से Recovery शुरू
कोटपूतली ASP भरत लाल मीना ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान अगले 7 दिन तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे. इनमें लोगों को सुरक्षित यातायात के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा कोटपूतली में नेशनल हाइवे पर बढ़ते हादसों पर लगाम लगाने के लिए किए गए प्रयासों की भी पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी.