चौमूं (जयपुर). जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके के NH-52 पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार में आ रही एक कार ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
हादसे की सूचना पर गोविंदगढ़ थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक चिड़ावा कस्बे के निवासी हैं. हालांकि, मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पढ़ें- नागौर: खींवसर में मंदिर जा रहे बुजुर्ग को डंपर ने कुचला, चालक मौके से फरार
पुलिस ने बताया कि स्विफ्ट कार के अगले टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट कार जयपुर से चिड़ावा जा रही थी, तभी बलेखण मोड़ के पास कार का दोनों टायर फट गया और कार डिवाइडर की ओर जाकर ट्रक से टकरा गई. फिलहाल, पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है. मृतकों के शिनाख्त के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.