ETV Bharat / state

Hanuman Beniwal Targets Gehlot : पेपर लीक के तार सीएमओ से जुड़े, इसीलिए CBI जांच से डर रहे - बेनीवाल - Rajasthan Hindi news

पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर मंगलवार को (Hanuman Beniwal Targets CM Gehlot) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने राजधानी जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक करने वाले माफिया के तार सीएमओ से जुड़े होने का आरोप लगाया.

Hanuman beniwal Protest in Jaipur
Hanuman beniwal Protest in Jaipur
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 11:07 PM IST

हनुमान बेनीवाल ने किया प्रदर्शन

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को जयपुर में लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से शहीद स्मारक पर धरना देकर, मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए सिविल लाइंस फाटक तक रैली निकाली. हालांकि फाटक पर पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें समझाइश कर वापस भेज दिया. यहां बेनीवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पेपर लीक मामले में घेरा है. बेनीवाल ने सीएम पर सवाल खड़े कर कहा कि पेपर लीक के तार सीएमओ से जुड़े हुए हैं. इसलिए सीएम गहलोत मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराना चाहते.

सीबीआई की जांच से डर क्यों ? : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि पेपर लीक मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच हो रही है तो फिर तमाम राजनीतिक विपक्षी दलों की मांग को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीबीआई को अनुशंसा क्यों नहीं कर रहे हैं. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आखिर मुख्यमंत्री को डर किस बात का है? इससे पूर्व जब बाबूलाल नागर, महिपाल मदेरणा सहित कई अन्य मामलों को सीबीआई जांच के लिए दिया गया था. फिर इस मामले की जांच क्यों नहीं सीबीआई को सौंप रहे हैं, जबकि ये मामला लाखों बेरोजगारों से जुड़ा हुआ है. बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बात का डर है कि अगर मामले की जांच सीबीआई करेगी तो उसकी आंच सीएमओ तक जरूर आएगी.

पढ़ें. RPSC Paper Leak Case: प्रदेश में वसुंधरा-गहलोत का गठबंधन, 17 जनवरी को करेंगे विरोध प्रदर्शन: हनुमान बेनीवाल

यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज जयपुर में जो विरोध प्रदर्शन हो रहा है, यह तो एक छोटा सा ट्रेलर है. अगर सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं की तो राजधानी जयपुर को घेरने के लिए भी आरएलपी तैयार है. बेनीवाल ने कहा कि सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर युवा आंदोलन कर रहे हैं. एसओजी इस पूरे मामले में जांच करके बड़े आकाओं को बचाने की कोशिश कर रही हैं. एसओजी पर उंगली उठी है. इसलिए हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि सुरेश ढाका और अन्य लोगों के नाम आए हैं, जो सीधा सीएमओ से जुड़े हुए हैं. इसीलिए व्यवस्थापन का भरोसा नहीं है. सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें. बेनीवाल का बड़ा बयान : भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ खड़ी पार्टियों के लिए हमारे रास्ते खुले हैं

ढाका, देवा राम का नाम दे तो दिया : हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पेपर लीक में कोई भी नेता या अधिकारी शामिल नहीं हैं. अगर किसी के पास कोई नाम हैं तो वह उन्हें बताएं, जांच कराएंगे. बेनीवाल ने कहा कि अमित ढाका और देवाराम का नाम हमने दे दिया है, फिर और क्या चाहते हैं.

जांच CBI से करानी पड़ेगी : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अभी विधानसभा सत्र है. इसके बाद लोकसभा है. लेकिन हमारी मांग लगातार जारी रहेगी. अगर सरकार सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं करती है तो आरएलपी आने वाले दिनों में राजधानी जयपुर में सीएम आवास को घेरेगी. बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सरकार को मजबूर करेगी कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो. पेपर लीक के मुख्य सरगना हैं, उनकी गिरफ्तारी हो. इसके लिए जरूरी है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए.

हनुमान बेनीवाल ने किया प्रदर्शन

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को जयपुर में लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से शहीद स्मारक पर धरना देकर, मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए सिविल लाइंस फाटक तक रैली निकाली. हालांकि फाटक पर पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें समझाइश कर वापस भेज दिया. यहां बेनीवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पेपर लीक मामले में घेरा है. बेनीवाल ने सीएम पर सवाल खड़े कर कहा कि पेपर लीक के तार सीएमओ से जुड़े हुए हैं. इसलिए सीएम गहलोत मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराना चाहते.

सीबीआई की जांच से डर क्यों ? : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि पेपर लीक मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच हो रही है तो फिर तमाम राजनीतिक विपक्षी दलों की मांग को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीबीआई को अनुशंसा क्यों नहीं कर रहे हैं. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आखिर मुख्यमंत्री को डर किस बात का है? इससे पूर्व जब बाबूलाल नागर, महिपाल मदेरणा सहित कई अन्य मामलों को सीबीआई जांच के लिए दिया गया था. फिर इस मामले की जांच क्यों नहीं सीबीआई को सौंप रहे हैं, जबकि ये मामला लाखों बेरोजगारों से जुड़ा हुआ है. बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बात का डर है कि अगर मामले की जांच सीबीआई करेगी तो उसकी आंच सीएमओ तक जरूर आएगी.

पढ़ें. RPSC Paper Leak Case: प्रदेश में वसुंधरा-गहलोत का गठबंधन, 17 जनवरी को करेंगे विरोध प्रदर्शन: हनुमान बेनीवाल

यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज जयपुर में जो विरोध प्रदर्शन हो रहा है, यह तो एक छोटा सा ट्रेलर है. अगर सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं की तो राजधानी जयपुर को घेरने के लिए भी आरएलपी तैयार है. बेनीवाल ने कहा कि सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर युवा आंदोलन कर रहे हैं. एसओजी इस पूरे मामले में जांच करके बड़े आकाओं को बचाने की कोशिश कर रही हैं. एसओजी पर उंगली उठी है. इसलिए हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि सुरेश ढाका और अन्य लोगों के नाम आए हैं, जो सीधा सीएमओ से जुड़े हुए हैं. इसीलिए व्यवस्थापन का भरोसा नहीं है. सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें. बेनीवाल का बड़ा बयान : भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ खड़ी पार्टियों के लिए हमारे रास्ते खुले हैं

ढाका, देवा राम का नाम दे तो दिया : हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पेपर लीक में कोई भी नेता या अधिकारी शामिल नहीं हैं. अगर किसी के पास कोई नाम हैं तो वह उन्हें बताएं, जांच कराएंगे. बेनीवाल ने कहा कि अमित ढाका और देवाराम का नाम हमने दे दिया है, फिर और क्या चाहते हैं.

जांच CBI से करानी पड़ेगी : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अभी विधानसभा सत्र है. इसके बाद लोकसभा है. लेकिन हमारी मांग लगातार जारी रहेगी. अगर सरकार सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं करती है तो आरएलपी आने वाले दिनों में राजधानी जयपुर में सीएम आवास को घेरेगी. बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सरकार को मजबूर करेगी कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो. पेपर लीक के मुख्य सरगना हैं, उनकी गिरफ्तारी हो. इसके लिए जरूरी है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए.

Last Updated : Jan 17, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.