जयपुर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल विपक्ष में रहकर प्रतिपक्ष की भूमिका से लेकर सरकार की नाकामियों पर हमेशा आक्रमक ही नजर आते हैं. एक तरफ प्रदेश में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं तो दूसरी ओर दिल्ली में ये जिम्मेदारी बेनीवाल ने उठा रखी है. वो भी केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग उठा रहे हैं. मंगलवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के अलावा कानून व्यवस्था के मसले पर भी आवाज उठाई.
सांसद ने राजस्थान में बढ़ रही गैंगवार की घटनाओं का भी ज़िक्र किया. साथ ही महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में इजाफे पर भी फिक्र जाहिर की. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार में भी बढ़ोतरी हुई है. बेनीवाल ने केंद्र से इस पेपर लीक मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप फिलहाल पर्चा लीक की जांच कर रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता सीबीआई जांच से पहले ही इनकार कर चुके हैं.
-
राजस्थान में पेपर लीक मामलो की CBI से जांच करवाने के लिए केंद्र को हस्तक्षेप करने,राजस्थान में बढ़ती गेंगवार की घटनाओं,महिला अपराधों में हो रही बढ़ोतरी और बढ़ रहे भ्रष्टाचार के मामले को लोक सभा में उठाया !@RLPINDIAorg pic.twitter.com/6WTkVckNzk
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान में पेपर लीक मामलो की CBI से जांच करवाने के लिए केंद्र को हस्तक्षेप करने,राजस्थान में बढ़ती गेंगवार की घटनाओं,महिला अपराधों में हो रही बढ़ोतरी और बढ़ रहे भ्रष्टाचार के मामले को लोक सभा में उठाया !@RLPINDIAorg pic.twitter.com/6WTkVckNzk
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 7, 2023राजस्थान में पेपर लीक मामलो की CBI से जांच करवाने के लिए केंद्र को हस्तक्षेप करने,राजस्थान में बढ़ती गेंगवार की घटनाओं,महिला अपराधों में हो रही बढ़ोतरी और बढ़ रहे भ्रष्टाचार के मामले को लोक सभा में उठाया !@RLPINDIAorg pic.twitter.com/6WTkVckNzk
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 7, 2023
-
लंपी स्कीन बीमारी से देश में 184447 तो राजस्थान में 76030 गोवंश की मृत्यु होने की जानकारी आज लोक सभा में मेरे सवाल के जवाब में केंद्रीय पशुपालन मंत्री श्री @PRupala ने दी,चुंकि सरकारी आंकड़ों में यह संख्या गलत रूप से बहुत कम बताई गई जो दुर्भाग्यपूर्ण है ! pic.twitter.com/NNAmDaTdEo
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लंपी स्कीन बीमारी से देश में 184447 तो राजस्थान में 76030 गोवंश की मृत्यु होने की जानकारी आज लोक सभा में मेरे सवाल के जवाब में केंद्रीय पशुपालन मंत्री श्री @PRupala ने दी,चुंकि सरकारी आंकड़ों में यह संख्या गलत रूप से बहुत कम बताई गई जो दुर्भाग्यपूर्ण है ! pic.twitter.com/NNAmDaTdEo
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 7, 2023लंपी स्कीन बीमारी से देश में 184447 तो राजस्थान में 76030 गोवंश की मृत्यु होने की जानकारी आज लोक सभा में मेरे सवाल के जवाब में केंद्रीय पशुपालन मंत्री श्री @PRupala ने दी,चुंकि सरकारी आंकड़ों में यह संख्या गलत रूप से बहुत कम बताई गई जो दुर्भाग्यपूर्ण है ! pic.twitter.com/NNAmDaTdEo
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 7, 2023
केन्द्र को लम्पी पर घेरा- नागौर सांसद बेनीवाल ने लम्पी स्कीन बीमारी से देशभर में गायों की मौत को लेकर भी सवाल किया. उन्होंने पूछा कि इस बीमारी से किस स्तर पर गोवंश ने अपनी जान गंवाई है इसके जवाब में देश में 1 लाख 84 हजार 447, तो राजस्थान में 76 हजार 30 गोवंश की मृत्यु होने की जानकारी दी गई. मंगलवार को लोक सभा में केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने इस बारे में जानकारी दी थी. इस पर बेनीवाल ने कहा कि सरकारी आंकड़ों में गोवंश की मौत की संख्या काफी कम बताया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि सच्चाई यह है कि लंपी स्कीन बीमारी ने पशुपालकों की कमर तोड़ दी थी. कोरोना काल के दौरान जो भयावह हालात बने, उसी तर्ज पर लम्पी के दौरान भयावह हालात गौवंश की मृत्यु का कारण बने. बेनीवाल ने ऐसे पशुपालकों और किसानों के लिए केंद्र और राज्यों को आर्थिक सहायता देने के प्रवाधान की भी वकालत की.