जयपुर. रेजिडेंट डॉक्टर्स अपनी सुरक्षा समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन करने जा रहे हैं. अपनी सभी मांगों को लेकर अस्पताल प्रशासन को रविवार तक का अल्टीमेटम दिया है और रविवार तक मांगे पूरी नहीं होने पर सोमवार से मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार करेंगे. वहीं गुरुवार से सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स काली पट्टी बांधकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
- एसएमएस अस्पताल समेत सभी अस्पतालों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
- हाल ही में बढ़ाई गई मेडिकल छात्रों की फीस वापस लेने की मांग
- एसआर शीप के लिए एक साल की राजकीय सेवा की अनिवार्यता हटाने की मांग
- फर्स्ट ईयर रेजिडेंट को हॉस्टल सुविधा या हाउस रेंट देने को मांग
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में राज्यपाल ने स्थिरता की बजाय अस्थिरता लाने वाला निर्णय लिया : अशोक गहलोत
बता दें रेजिडेंट डॉक्टर्स लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है. वहीं हाल ही में रेसिडेंट डॉक्टर की सुरक्षा के लिए एसएमएस अस्पताल में 16 निजी बाउंसर भी लगाए गए थे जिसकी जानकारी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा तक को नहीं थी. लेकिन मंगलवार देर रात अस्पताल में बाउंसर द्वारा मरीज के परिजन के साथ बदसलूकी करने के मामले की वजह से चिकित्सा मंत्री ने बाउंसर की सेवाएं समापत कर दी थी. जिसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स अस्पताल प्रशासन से जीबीएम बैठक की लेकिन बैठक के विफल होने के चलते रेसिडेंट डॉक्टर्स एक बार फिर आंदोलन की राह पर उतर गए हैं.