जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मेंआज 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ध्वज फहराया. सीएम अशोक गहलोत नहीं पहुंचे. बताया गया कि मुख्यमंत्री की तबीयत नासाज़ है. इसके चलते वो न तो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे न ही बड़ी चौपड़.
सालों से परम्परा सी चली आ रही है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष तो बड़ी चौपड़ पर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष झंडा फहराते हैं लेकिन इस बार दोनों ही जगह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने तिरंगा फहराया. गहलोत sms स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जब पहुंचे तो उनके हाथ मे पट्टी बंधी नज़र आई. डोटासरा ने कहा कि अगले 2 महीने तक राजस्थान का कांग्रेस कार्यकर्ता सभी 52 हज़ार मतदान बूथों में जाकर झंडा फहराएगा और पूरे राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के मैसेज को जनता तक पहुंचाएगा.
पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने फहराया तिरंगा- राष्ट्रीय पर्व पर राजस्थान डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में ध्वज फहराया. इसके बाद डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों और पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. फिर उन्होंने पुलिस मुख्यालय के कर्मचारियों, कर्मचारियों के परिवारजनों व बच्चों में मिठाई वितरित की.
केशव विद्यापीठ में मोहन भागवत ने फहराया तिरंगा- संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जामडोली में स्थित केशव विद्यापीठ में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मौजूद रहे. जहां संघ प्रमुख ने झंडा फहराया. इस मौके पर संघ से जुड़े अन्य प्रबुद्धजन भी मौजूद रहे. संघ प्रमुख मोहन ने कहा कि तिरंगा सार्वभौमिक प्रभुसत्ता का प्रतीक है और केसरिया राष्ट्रध्वज के मूर्धन्य स्थान पर विराजमान है. हमारे देश में ज्ञान की परंपरा है और भगवा ज्ञान त्याग और कर्मशीलता का प्रतीक है. जबकि सफेद रंग सर्वत्र पवित्रता का प्रतीक है वही हरा रंग समृद्धि और लक्ष्मी का प्रतीक है.
स्वच्छता सैनिकों के बच्चे होंगे सम्मानित- ग्रेटर नगर निगम में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने तिरंगा फहराया. गणतंत्र दिवस के मौके पर डॉ सौम्या गुर्जर ने घोषणा करते हुए कहा कि दसवीं कक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्वच्छता सैनिक के बच्चों को ग्रेटर निगम द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
धौलपुर में कड़ाके की ठंड के बीच फहरा तिरंगा- धौलपुर जिला मुख्यालय स्थित आर ए सी परेड ग्राउंड पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. राज्यमंत्री जाहिदा खान ने झण्डा फहराया. कड़ाके की ठंड के बीच स्कूली बच्चों का उत्साह देखते ही बना. पुलिस और आरएसी के जवानों ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए.
नीमराना में तिंरगे का अपमान- नीमराना में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव के होटल पर तिरंगे का अपमान हुआ. उनके होटल पर फटा हुआ तिरंगा लहराता दिखा. आम लोगों ने तिरंगे के अपमान की सूचना स्थानीय पत्रकारों को दी. पिछले स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया था. संभवत ये फटा झंडा उसका ही नतीजा था. मामले को लेकर उपखंड अधिकारी मुकुट सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला मीडिया के जरिए संज्ञान में आया है. होटल मालिक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं होटल मालिक बलवान सिंह यादव से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
पढ़ें-तिरंगे के रंग में रंगे शंभू, देखिए दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का मनमोहक वीडियो
अजमेर में लालचंद कटारिया ने फहराया तिरंगा- 74 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि कृषि मंत्री, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री लालचंद कटारिया ने झंडा फहराया. इसके बाद कटारिया ने परेड का निरीक्षण किया. समारोह में कांग्रेस - बीजेपी नेता, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग, विभिन्न सरकारी महकमों के जिला स्तर के अधिकारी और स्वतंत्रता सेनानी मौजूद रहे.
भीलवाड़ा में 57 प्रतिभाओं को सम्मान- शहर के पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ. यहां प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 57 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.
झालावाड़ में राजेंद्र गुढ़ा ने फहराया तिरंगा- झालावाड़ पुलिस परेड ग्राउण्ड श्री जी मेहमी स्टेडियम में समारोह का आयोजन हुआ. पंचायत राज विभाग राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने तिरंगे को सलामी दी. इसके बाद मंत्री गुढ़ा ने जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राधेश्याम डेलू ने राज्यपाल का संदेश पढ़ कर सुनाया और प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. झालावाड़ जिले की विभिन्न क्षेत्रों की 39 प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
चित्तौड़गढ़ में कलेक्टर ने दी सलामी- जिला स्तरीय समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ. बतौर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. पहली बार सैनिक स्कूल की छात्राओं के साथ मेजर नटवर सिंह स्कूल के बच्चों की टुकड़ी परेड का हिस्सा बनी.
अजमेर में झांकियों ने मोहा मन- अजमेर में भी गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने झंडा फहराया. इसके बाद परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. समारोह में अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेंस, परिवहन विभाग, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, इंदिरा रसोई योजना, अजमेर विकास प्राधिकरण, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग, जिला परिषद, वन विभाग, सामाजिक अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से विभिन्न आकर्षक झांकियां समारोह में प्रस्तुत की.