ETV Bharat / state

REET Paper Leak Case : पेपर लीक मामले में ED का ट्वीट, डॉ. बनय सिंह से हुई 15 घंटे पूछताछ, सामने आई ये अहम बातें - रीट परीक्षा में हुई धांधली

राजस्थान में पेपर लीक केस को लेकर ED के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. जिसमें अब तक हुई कार्रवाई का जिक्र (ED Tweet in Paper Leak Case) किया गया है.

REET Paper Leak Case
REET Paper Leak Case
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 10:04 AM IST

जयपुर. भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक मामले को लेकर राजस्थान में लगातार ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. शुक्रवार देर शाम ईडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में राजस्थान में की गई कार्रवाई का जिक्र किया गया है. ट्वीट में बताया गया कि राजस्थान में 27 स्थानों पर इस मामले में जांच के लिए तलाशी ली गई है. रीट वरिष्ठ शिक्षक भर्ती व पेपर लीक मामले में यह तलाशी ली गई है. हालांकि, इसमें यह जानकारी नहीं है कि तलाशी अभियान के दौरान क्या कुछ मिला है.

इससे पहले ईडी पेपर लीक मामले में उदयपुर जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद राजस्थान में अपनी जांच का दायरा बढ़ा चुकी है. इस सिलसिले में आरपीएससी से जुड़े लोगों समेत कुल 24 लोगों को नोटिस जारी किया गया था. जिनसे लगातार जब्त दस्तावेजों के आधार पर पूछताछ की जा रही है. करीब दो हफ्ते से ईडी की टीम राजस्थान में डेरा डाले हुए है.

REET Paper Leak Case
पेपर लीक मामले में ED का ट्वीट

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में एंट्री पर गहलोत की ED को धमकी, बोले- वक्त बदल रहा है

डॉक्टर बनय सिंह से की गई पूछताछ - रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि डॉ. बनय सिंह से भी पूछताछ की गई है. गुरुवार और शुक्रवार को लगभग 15 घंटे की पूछताछ में क्या कुछ सामने आया है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. सूत्रों की मानें तो ED अब बनय सिंह से दिल्ली में भी पूछताछ करेगी. जयपुर में जगतपुरा स्थित बनय सिंह के घर की भी तलाशी लिए जाने की खबर सामने आई थी. जहां से कुछ दस्तावेजों को भी ईडी की टीम साथ लेकर गई है.

गौरतलब है कि डॉ. बनय सिंह राजीव गांधी स्टडी सर्किल के स्टेट कोऑर्डिनेटर हैं और इन्हें तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का करीबी बताया जाता है. राजीव गांधी स्टडी सर्किल को लेकर भी लगातार पेपर लीक मामले और भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर आरोप लगते रहे हैं.

जयपुर. भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक मामले को लेकर राजस्थान में लगातार ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. शुक्रवार देर शाम ईडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में राजस्थान में की गई कार्रवाई का जिक्र किया गया है. ट्वीट में बताया गया कि राजस्थान में 27 स्थानों पर इस मामले में जांच के लिए तलाशी ली गई है. रीट वरिष्ठ शिक्षक भर्ती व पेपर लीक मामले में यह तलाशी ली गई है. हालांकि, इसमें यह जानकारी नहीं है कि तलाशी अभियान के दौरान क्या कुछ मिला है.

इससे पहले ईडी पेपर लीक मामले में उदयपुर जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद राजस्थान में अपनी जांच का दायरा बढ़ा चुकी है. इस सिलसिले में आरपीएससी से जुड़े लोगों समेत कुल 24 लोगों को नोटिस जारी किया गया था. जिनसे लगातार जब्त दस्तावेजों के आधार पर पूछताछ की जा रही है. करीब दो हफ्ते से ईडी की टीम राजस्थान में डेरा डाले हुए है.

REET Paper Leak Case
पेपर लीक मामले में ED का ट्वीट

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में एंट्री पर गहलोत की ED को धमकी, बोले- वक्त बदल रहा है

डॉक्टर बनय सिंह से की गई पूछताछ - रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि डॉ. बनय सिंह से भी पूछताछ की गई है. गुरुवार और शुक्रवार को लगभग 15 घंटे की पूछताछ में क्या कुछ सामने आया है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. सूत्रों की मानें तो ED अब बनय सिंह से दिल्ली में भी पूछताछ करेगी. जयपुर में जगतपुरा स्थित बनय सिंह के घर की भी तलाशी लिए जाने की खबर सामने आई थी. जहां से कुछ दस्तावेजों को भी ईडी की टीम साथ लेकर गई है.

गौरतलब है कि डॉ. बनय सिंह राजीव गांधी स्टडी सर्किल के स्टेट कोऑर्डिनेटर हैं और इन्हें तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का करीबी बताया जाता है. राजीव गांधी स्टडी सर्किल को लेकर भी लगातार पेपर लीक मामले और भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर आरोप लगते रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.