ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में बागी बिगाड़ेंगे खेल, सियासत में रूठे साथियों ने मुकाबलों को बनाया दिलचस्प

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का दौर खत्म हो गया है. आखिरी दौर तक प्रमुख पार्टियों की ओर से किए गए प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद बगावत के स्वर भी पूरे राजस्थान में सुनाई दिए. अपने दलों से नाराज प्रत्याशियों की इस बगावत के बाद माना जा रहा है कि करीब 20 से ज्यादा सीटों पर राजनीतिक दलों की कैलकुलेशन गड़बड़ हो जाएगी.

Rajasthan assembly Election 2023
राजस्थान का रण
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 10:57 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 10:33 AM IST

जयपुर. राजस्थान के दंगल के लिए कांग्रेस और बीजेपी के दावेदारों के नाम तय होने के साथ ही रण की तस्वीर फाइनल हो गई है. 2023 के चुनाव के जरिए विधानसभा में दाखिल होने की हसरत ने कई राजनीतिक दलों में बगावत को बुलंद कर दिया है. दोनों सियासी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी के अपने ही बगावत पर उतर आए हैं. ऐसे में मान मनौव्वल के बावजूद कई सीटों पर समीकरण बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं.

2023 की इस बगावत में स्क्रिप्ट लिखने वाले बागी फिलहाल घोषित और सिंबल प्राप्त प्रत्याशियों के लिए परेशानियों में इजाफा कर रहे हैं. इन नेताओं की नामांकन रैलियों में उमड़ी भीड़ भी इशारा कर रही है कि बगावत का रंग इस बार सुर्ख होने जा रहा है. खास बात यह है कि कई मंत्री और वरिष्ठ नेता इस बार पार्टी के फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं.

पढ़ेंः Rajasthan: कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, राहुल-प्रियंका, गहलोत-पायलट समेत 40 नाम हैं शामिल

फेहरिस्त में वसुंधरा राजे के करीबी भी: प्रदेश के बागियों की सूची में वसुंधरा राजे किचन कैबिनेट के सदस्य के रूप में पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व मंत्री यूनुस खान भी शामिल हैं. इसके अलावा मारवाड़ की राजनीति में छात्र और युवा चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले रविंद्र सिंह भाटी भी हाल में भाजपा ज्वाइन करने के बाद हाथ लगी निराशा के बाद मैदान में है. इसके अलावा मदन राठौड़ और राजेंद्र भादू जैसे नाम भी बागियों की लिस्ट में कमल के निशान के आगे मुसीबत में इजाफा करेंगे.

पढ़ेंः नामांकन का अंतिम दिन, अजमेर की 8 विधानसभा सीट से 137 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

कांग्रेस से भी बगावत के स्वर: बगावत करने में सत्ताधारी दल के नेता भी पीछे नहीं है. अलवर की राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से मौजूदा विधायक जौहरी लाल ने ताल ठोक रखी है, तो नोखा से कन्हैया लाल झंवर मैदान में है. लूणकरणसर से वीरेंद्र बेनीवाल, छबड़ा से नरेश मीणा, सादुलशहर से ओम बिश्नोई, सवाई माधोपुर से अजीज आजाद, बसेड़ी से खिलाड़ीलाल बैरवा और नागौर से हबीबुर्रहमान जैसे दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल हैं.

बीजेपी के खेमे के बागी :

  1. डगः रामचंद्र सुनारीवाल, पूर्व विधायक
  2. सांचौरः जीवाराम चौधरी, पूर्व विधायक
  3. झोटवाड़ा: पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत
  4. चित्तौडगढ़: मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या
  5. शिवः रविंद्र सिंह भाटी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष
  6. बाड़मेर: प्रियंका चौधरी, पूर्व विधायक गंगाराम चौधरी की पोती
  7. सूरतगढ़ः राजेंद्र भादू, पूर्व विधायक
  8. डीडवानाः युनुस खान, पूर्व मंत्री
  9. अजमेर उत्तरः सुरेंद्र सिंह शेखावत, नगर परिषद के पूर्व सभापति
  10. कामांः मदन मोहनसिंघल, पूर्व मंत्री
  11. बयानाः डॉ. रितु बनावत, जिला अध्यक्ष की पत्नी
  12. लाडपुरा: भवानी सिंह राजावत, पूर्व विधायक तीन बार
  13. खंडेलाः बंशीधर बाजिया, पूर्व मंत्री
  14. झुंझुनूंः राजेंद्र भांबू. पूर्व प्रत्याशी एवं जिला उपाध्यक्ष -पिलानी
  15. भीलवाड़ा : कैलाश मेघवाल, पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक के बेटे
  16. सीकरः ताराचंद धायल, मौजूदा उपजिला प्रमुख
  17. फतेहपुरः मधुसूदन भींडा, पूर्व प्रत्याशी एवं पालिका अध्यक्ष
  18. कोटपूतलीः मुकेश गोयल, पूर्व प्रत्याशी
  19. बांसवाड़ा: हकरू मईडा, पूर्व प्रत्याशी
  20. बस्सी: जितेंद्र मीणा, पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त
  21. शाहपुरा-भीलवाड़ाः कैलाश मेघवाल, मौजूदा विधायक एवं पूर्व मंत्री
  22. आसींदः धनराज गुर्जर, पूर्व पालिका अध्यक्ष गुलाबपुरा
  23. गंगापुर सिटी: छोटेलाल सैनी, माली समाज के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष
  24. लक्ष्मणगढ़ः अल्का शर्मा, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष
  25. कपासन : दिनेश बुनकर, राशमी पंचायत समिति प्रधान
  26. बागीदौराः खेमराज गरासिया, एसटी मोर्चा के पूर्व महामंत्री
  27. गढ़ीः लक्ष्मण डिंडोर, पूर्व प्रधान

कांग्रेस खेमे के बागी :

  1. सरदार शहरः राजकरण चौधरी, नगर परिषद के मौजूदा सभापति
  2. मसूदाः ब्रह्मदेव कुमावत, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव
  3. हिंडौन सिटीः बृजेश जाटव, नगर परिषद सभापति एवं मौजूदा विधायक के बेटे
  4. बांदीकुई: विनोद शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख
  5. मनोहरथानाः कैलाश मीणा, पूर्व विधायक
  6. बड़ी सादड़ी: प्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक
  7. पीपल्दाः सरोज मीणा, देहात जिला अध्यक्ष
  8. छबड़ाः नरेश मीणा, आरयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष
  9. कामां : खुर्शीद अहमद जरहरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता
  10. डूंगरपुरः देवराम रोत, मौजूदा प्रधान बिछीवाड़ा
  11. लूणकरणसरः वीरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व गृह राज्य मंत्री
  12. नागौर: हबीबुर्हमान, पूर्व मंत्री
  13. चौरासी: महेंद्र बरजोड़, पीसीसी महासचिव
  14. खींवसरः दुर्ग सिंह चौहान, पूर्व प्रत्याशी
  15. अजमेर दक्षिणः हेमंत भाटी, पीसीसी सदस्य
  16. पुष्करः श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व विधायक
  17. केकड़ी: बाबूलाल सिंघारिया, पूर्व विधायक
  18. गंगापुर सिटी: रघुवीर सिंह, रेलवे में अधिकारी वीआरएस लिया
  19. नगरः डॉक्टर गोविंद शर्मा, तीन बार से जिलाध्यक्ष
  20. शाहपुराः आलोक बेनीवाल, मौजूदा विधायक
  21. सूरसागरः रामेश्वर दाधीच, पूर्व मेयर जोधपुर
  22. सिवानाः सुनील परिहार, राजसीको पूर्व अध्यक्ष
  23. राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ः जौहरीलाल मीणा, मौजूदा विधायक
  24. फलौदी: कुंभ सिंह पातावत, वरिष्ठ नेता एवं सरपंच
  25. सागवाड़ा: पन्नालाल डोडियार, सरपंच संघ जिला संरक्षक

जयपुर. राजस्थान के दंगल के लिए कांग्रेस और बीजेपी के दावेदारों के नाम तय होने के साथ ही रण की तस्वीर फाइनल हो गई है. 2023 के चुनाव के जरिए विधानसभा में दाखिल होने की हसरत ने कई राजनीतिक दलों में बगावत को बुलंद कर दिया है. दोनों सियासी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी के अपने ही बगावत पर उतर आए हैं. ऐसे में मान मनौव्वल के बावजूद कई सीटों पर समीकरण बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं.

2023 की इस बगावत में स्क्रिप्ट लिखने वाले बागी फिलहाल घोषित और सिंबल प्राप्त प्रत्याशियों के लिए परेशानियों में इजाफा कर रहे हैं. इन नेताओं की नामांकन रैलियों में उमड़ी भीड़ भी इशारा कर रही है कि बगावत का रंग इस बार सुर्ख होने जा रहा है. खास बात यह है कि कई मंत्री और वरिष्ठ नेता इस बार पार्टी के फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं.

पढ़ेंः Rajasthan: कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, राहुल-प्रियंका, गहलोत-पायलट समेत 40 नाम हैं शामिल

फेहरिस्त में वसुंधरा राजे के करीबी भी: प्रदेश के बागियों की सूची में वसुंधरा राजे किचन कैबिनेट के सदस्य के रूप में पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व मंत्री यूनुस खान भी शामिल हैं. इसके अलावा मारवाड़ की राजनीति में छात्र और युवा चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले रविंद्र सिंह भाटी भी हाल में भाजपा ज्वाइन करने के बाद हाथ लगी निराशा के बाद मैदान में है. इसके अलावा मदन राठौड़ और राजेंद्र भादू जैसे नाम भी बागियों की लिस्ट में कमल के निशान के आगे मुसीबत में इजाफा करेंगे.

पढ़ेंः नामांकन का अंतिम दिन, अजमेर की 8 विधानसभा सीट से 137 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

कांग्रेस से भी बगावत के स्वर: बगावत करने में सत्ताधारी दल के नेता भी पीछे नहीं है. अलवर की राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से मौजूदा विधायक जौहरी लाल ने ताल ठोक रखी है, तो नोखा से कन्हैया लाल झंवर मैदान में है. लूणकरणसर से वीरेंद्र बेनीवाल, छबड़ा से नरेश मीणा, सादुलशहर से ओम बिश्नोई, सवाई माधोपुर से अजीज आजाद, बसेड़ी से खिलाड़ीलाल बैरवा और नागौर से हबीबुर्रहमान जैसे दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल हैं.

बीजेपी के खेमे के बागी :

  1. डगः रामचंद्र सुनारीवाल, पूर्व विधायक
  2. सांचौरः जीवाराम चौधरी, पूर्व विधायक
  3. झोटवाड़ा: पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत
  4. चित्तौडगढ़: मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या
  5. शिवः रविंद्र सिंह भाटी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष
  6. बाड़मेर: प्रियंका चौधरी, पूर्व विधायक गंगाराम चौधरी की पोती
  7. सूरतगढ़ः राजेंद्र भादू, पूर्व विधायक
  8. डीडवानाः युनुस खान, पूर्व मंत्री
  9. अजमेर उत्तरः सुरेंद्र सिंह शेखावत, नगर परिषद के पूर्व सभापति
  10. कामांः मदन मोहनसिंघल, पूर्व मंत्री
  11. बयानाः डॉ. रितु बनावत, जिला अध्यक्ष की पत्नी
  12. लाडपुरा: भवानी सिंह राजावत, पूर्व विधायक तीन बार
  13. खंडेलाः बंशीधर बाजिया, पूर्व मंत्री
  14. झुंझुनूंः राजेंद्र भांबू. पूर्व प्रत्याशी एवं जिला उपाध्यक्ष -पिलानी
  15. भीलवाड़ा : कैलाश मेघवाल, पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक के बेटे
  16. सीकरः ताराचंद धायल, मौजूदा उपजिला प्रमुख
  17. फतेहपुरः मधुसूदन भींडा, पूर्व प्रत्याशी एवं पालिका अध्यक्ष
  18. कोटपूतलीः मुकेश गोयल, पूर्व प्रत्याशी
  19. बांसवाड़ा: हकरू मईडा, पूर्व प्रत्याशी
  20. बस्सी: जितेंद्र मीणा, पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त
  21. शाहपुरा-भीलवाड़ाः कैलाश मेघवाल, मौजूदा विधायक एवं पूर्व मंत्री
  22. आसींदः धनराज गुर्जर, पूर्व पालिका अध्यक्ष गुलाबपुरा
  23. गंगापुर सिटी: छोटेलाल सैनी, माली समाज के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष
  24. लक्ष्मणगढ़ः अल्का शर्मा, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष
  25. कपासन : दिनेश बुनकर, राशमी पंचायत समिति प्रधान
  26. बागीदौराः खेमराज गरासिया, एसटी मोर्चा के पूर्व महामंत्री
  27. गढ़ीः लक्ष्मण डिंडोर, पूर्व प्रधान

कांग्रेस खेमे के बागी :

  1. सरदार शहरः राजकरण चौधरी, नगर परिषद के मौजूदा सभापति
  2. मसूदाः ब्रह्मदेव कुमावत, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव
  3. हिंडौन सिटीः बृजेश जाटव, नगर परिषद सभापति एवं मौजूदा विधायक के बेटे
  4. बांदीकुई: विनोद शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख
  5. मनोहरथानाः कैलाश मीणा, पूर्व विधायक
  6. बड़ी सादड़ी: प्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक
  7. पीपल्दाः सरोज मीणा, देहात जिला अध्यक्ष
  8. छबड़ाः नरेश मीणा, आरयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष
  9. कामां : खुर्शीद अहमद जरहरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता
  10. डूंगरपुरः देवराम रोत, मौजूदा प्रधान बिछीवाड़ा
  11. लूणकरणसरः वीरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व गृह राज्य मंत्री
  12. नागौर: हबीबुर्हमान, पूर्व मंत्री
  13. चौरासी: महेंद्र बरजोड़, पीसीसी महासचिव
  14. खींवसरः दुर्ग सिंह चौहान, पूर्व प्रत्याशी
  15. अजमेर दक्षिणः हेमंत भाटी, पीसीसी सदस्य
  16. पुष्करः श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व विधायक
  17. केकड़ी: बाबूलाल सिंघारिया, पूर्व विधायक
  18. गंगापुर सिटी: रघुवीर सिंह, रेलवे में अधिकारी वीआरएस लिया
  19. नगरः डॉक्टर गोविंद शर्मा, तीन बार से जिलाध्यक्ष
  20. शाहपुराः आलोक बेनीवाल, मौजूदा विधायक
  21. सूरसागरः रामेश्वर दाधीच, पूर्व मेयर जोधपुर
  22. सिवानाः सुनील परिहार, राजसीको पूर्व अध्यक्ष
  23. राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ः जौहरीलाल मीणा, मौजूदा विधायक
  24. फलौदी: कुंभ सिंह पातावत, वरिष्ठ नेता एवं सरपंच
  25. सागवाड़ा: पन्नालाल डोडियार, सरपंच संघ जिला संरक्षक
Last Updated : Nov 7, 2023, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.