ETV Bharat / state

भट्टाबस्ती थानाधिकारी लाइन हाजिर, उनके नाम से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए थे रीडर-हेड कांस्टेबल

जयपुर के भट्टाबस्ती थानाधिकारी राजेंद्र खंडेलवाल को पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने लाइन हाजिर कर दिया है. थानाधिकारी के नाम से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते थाने का रीडर और एक हेड कांस्टेबल एसीबी ने गिरफ्तार किया था.

SHO line hazir
भट्टाबस्ती थानाधिकारी लाइन हाजिर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2023, 7:13 PM IST

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई के बाद चर्चा में आए राजधानी के भट्टाबस्ती थाने के थानाधिकारी राजेंद्र खंडेलवाल को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस संबंध में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने आदेश जारी किया है. इसी थाने का रीडर और एक हेड कांस्टेबल 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते दो दिन पहले एसीबी के हत्थे चढ़े थे. तब सामने आया कि रीडर और हेड कांस्टेबल ने परिवादी से थानाधिकारी के नाम से रिश्वत ली. इसी मामले को लेकर भट्टाबस्ती थानाधिकारी राजेंद्र खंडेलवाल को आज लाइन हाजिर किया गया है.

दरअसल, एसीबी ने 23 अक्टूबर को भट्टाबस्ती थाने के रीडर संजय कुमार और हेड कांस्टेबल बुद्धाराम को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. परिवादी के भाई के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में रियायत देने की एवज में दोनों ने थानाधिकारी के नाम से रिश्वत ली थी. रीडर और हेड कांस्टेबल द्वारा परिवादी से थानाधिकारी के नाम से रिश्वत लेने के मामले में एसीबी थानाधिकारी राजेंद्र खंडेलवाल की भूमिका की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर एसीबी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ भी की है.

पढ़ें: ACB Action In Jaipur : भट्टाबस्ती थाने में एसीबी की कार्रवाई, रीडर और हेड कांस्टेबल को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

रीडर और हेड कांस्टेबल को जेल भेजा: परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए भट्टाबस्ती थाने के रीडर संजय कुमार और हेड कांस्टेबल बुद्धाराम को एसीबी ने कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भिजवा दिया गया है. दोनों को एसीबी ने 23 अक्टूबर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद इस पूरे मामले को लेकर एसीबी ने दोनों से पूछताछ भी की. पूछताछ पूरी होने के बाद एसीबी ने दोनों को कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई के बाद चर्चा में आए राजधानी के भट्टाबस्ती थाने के थानाधिकारी राजेंद्र खंडेलवाल को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस संबंध में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने आदेश जारी किया है. इसी थाने का रीडर और एक हेड कांस्टेबल 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते दो दिन पहले एसीबी के हत्थे चढ़े थे. तब सामने आया कि रीडर और हेड कांस्टेबल ने परिवादी से थानाधिकारी के नाम से रिश्वत ली. इसी मामले को लेकर भट्टाबस्ती थानाधिकारी राजेंद्र खंडेलवाल को आज लाइन हाजिर किया गया है.

दरअसल, एसीबी ने 23 अक्टूबर को भट्टाबस्ती थाने के रीडर संजय कुमार और हेड कांस्टेबल बुद्धाराम को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. परिवादी के भाई के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में रियायत देने की एवज में दोनों ने थानाधिकारी के नाम से रिश्वत ली थी. रीडर और हेड कांस्टेबल द्वारा परिवादी से थानाधिकारी के नाम से रिश्वत लेने के मामले में एसीबी थानाधिकारी राजेंद्र खंडेलवाल की भूमिका की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर एसीबी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ भी की है.

पढ़ें: ACB Action In Jaipur : भट्टाबस्ती थाने में एसीबी की कार्रवाई, रीडर और हेड कांस्टेबल को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

रीडर और हेड कांस्टेबल को जेल भेजा: परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए भट्टाबस्ती थाने के रीडर संजय कुमार और हेड कांस्टेबल बुद्धाराम को एसीबी ने कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भिजवा दिया गया है. दोनों को एसीबी ने 23 अक्टूबर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद इस पूरे मामले को लेकर एसीबी ने दोनों से पूछताछ भी की. पूछताछ पूरी होने के बाद एसीबी ने दोनों को कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.