जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के चुनाव 24 दिसंबर को होने जा रहे हैं. इसको लेकर (RCA elections 2022) सोमवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई. वैभव गहलोत गुट की ओर से नामांकन दाखिल किए गए. वहीं, नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेंद्र सिंह नान्दू गुट ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. नान्दू ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आरसीए में क्रिकेट का कांग्रेसीकरण किया जा रहा है.
नान्दू ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में अब क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां कम और राजनीति ज्यादा हो (Increasing Influence of Politics in Cricket) रही हैं. कांग्रेस के लोगों को धीरे-धीरे क्रिकेट में शामिल किया जा रहा है, जो क्रिकेट के लिए खतरनाक है. सीपी जोशी, वैभव गहलोत के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ राजस्थान की क्रिकेट में उतर चुके हैं. इसके बाद विपक्ष की ओर से कांग्रेस को घेरा जा रहा है. नान्दू का कहना है कि हम चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेंगे और कड़ी टक्कर देंगे.
पढ़ें. आरसीए चुनाव: वैभव गहलोत के जिले से गिरिराज सनाढ्य ने भरा अध्यक्ष पद पर नामांकन
ये प्रत्याशी मैदान में : आरसीए चुनाव में वैभव गहलोत ग्रुप की ओर से किए अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत ने (Candidates for RCA Elections 2022) नामांकन का पर्चा भरा. शुभ मुहूर्त में वे अपनी बेटी काशविनी के साथ आरसीए चुनाव कार्यालय पहुंचे थे. उनके ग्रुप से उपाध्यक्ष पद से रतन सिंह, सचिव पद पर भवानी समोता, संयुक्त सचिव पर राजेश भड़ाना, एग्जीक्यूटिव पद पर फारुख मोहम्मद, कोषाध्यक्ष पद पर रामपाल शर्मा ने उम्मीदवारी के लिए अपना नाम दाखिल किया. इसी तरह विरोधी ग्रुप के खेमे से अध्यक्ष पद पर मुकेश शाह, उपाध्यक्ष पर मुकेश शाह, सचिव पद पर आरएस नान्दू, जबकि कोषाध्यक्ष विनोद सारण, एग्जीक्यूटिव मेंबर अरुण सिंह और संयुक्त सचिव पर शत्रुघ्न तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
RCA की कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्य पद के कुछ 6 पदों के लिए चुनाव होंगे. अब नामांकन वापसी के लिए उम्मीदवारों को वक्त दिया जाएगा. वहीं चुनाव अधिकारी की ओर से उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद वोटिंग और काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. RCA चुनाव में प्रदेश के 33 जिलों समेत तीन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी वोट डालेंगे. कुल मिलाकर 36 वोट RCA चुनाव में डाले जाएंगे. तीन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सलीम दुर्रानी, गगन खोड़ा और पंकज सिंह वोटर्स में शामिल हैं. पंकज सिंह पहली बार RCA चुनाव में वोट डालेंगे.