जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा का परिणाम 92.35 फीसदी रहा है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल में परिणाम जारी किया है. इस दौरान शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान भी मौजूद रहीं. परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
छात्राओं ने मारी बाजी : शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि इस साल 7,05,415 बच्चों ने 12वीं कला वर्ग की परीक्षा दी है. इनमें से 6,51,484 बच्चे पास हुए हैं. इस परीक्षा में 3,53,203 लड़के बैठे थे. इनमें से 3,20,192 लड़के पास हुए हैं. इस तरह से कुल 90.65 फीसदी लड़के इस परीक्षा में पास हुए हैं, जबकि 3,52,212 लड़कियां इस परीक्षा में बैठी थी. इनमें से 3,31,292 लड़कियां पास हुई हैं. कुल 94.04 फीसदी लड़किया पास हुई हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो लड़कों की तुलना में लड़कियों का परीक्षा परिणाम करीब चार फीसदी ज्यादा रहा है.
पढ़ें. RBSE 12th Board Result : विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम जारी, छात्राओं ने मारी बाजी
फर्स्ट डिवीजन में भी लड़कियों ने मारी बाजी : इस बार 12वीं आर्ट्स में 1,36,267 लड़के प्रथम श्रेणी से, 1,50,803 लड़के द्वितीय श्रेणी से और 33,087 लड़के तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं, जबकि 1,90,146 लड़कियां प्रथम श्रेणी से, 1,18,351 लड़कियां द्वितीय श्रेणी से और 22,768 लड़कियां तृतीय श्रेणी से पास हुई हैं.
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी परिणाम जारी : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी आज जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 5, 470 परीक्षार्थी बैठे थे. इनमें से 4,628 परीक्षार्थी पास हुए हैं. कुल परीक्षा परिणाम 84.61 फीसदी रहा है. इनमें से 1,787 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से, 1,927 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से और 914 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.
10वीं के रिजल्ट का इंतजार : बता दें कि एक सप्ताह पहले 12वीं विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी हुआ था. इन दोनों वर्ग की परीक्षा में भी छात्राओं ने बाजी मारी थी. रात 8 बजे विज्ञान व वाणिज्य का परीक्षा परिणाम जारी हुआ था. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं वर्ग का परीणा जारी होने के बाद अब 10वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का जारी होने का इंतजार है.